सार
बढ़ा हुआ वजन चिंता का विषय जरूर होता है। लेकिन इसे कम करने के लिए लोग उस रास्ते पर चले जाते हैं जो जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसा ही एक ब्रिटेन में रहने वाले 25 साल के युवक के साथ हुआ।
हेल्थ डेस्क. वजन घटाने की सर्जरी बीते कुछ वक्त से काफी फेमस हो रहा है। सर्जरी कराके लोग उस मेहनत से बच जाते हैं जिसे हम डाइट और एक्सरसाइज के जरिए करते हैं। वेट लॉस सर्जरी को बैरिएट्रिक सर्जरी भी कहा जाता है। लेकिन वेट लॉस सर्जरी के दौरान जान जाने का भी जोखिम होता है। ब्रिटेन के परिवार में उस वक्त मातम फैल गया जब उनका 25 साल का बेटा वेट लॉस सर्जरी की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गया।
यूके के ईस्ट मिडलैंड्स के डर्बीशायर में रहने वाले जो थॉर्नले (Joe Thornley) स्लिम होना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने वेट लॉस सर्जरी कराने की सोची। इसके लिए उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल को इसके लिए चुना। वहां वेट लॉस सर्जरी सस्ते में हो रही थी। तीन लाख के करीब (£3 000) इस सर्जरी में लगे थे। लेकिन सस्ता विकल्प चुनना जो थॉर्नल को महंगा पड़ गया।
क्या है स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी सर्जरी
उन्होंने स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी कराने का फैसला किया। इसमें पेट का एक बड़ा हिस्सा काट कर हटा दिया जाता है। जिससे वो छोटा हो जाता है। इससे आप ज्यादा खाना खाने से बच जाते हैं। कम में ही पेट भरा जाता है। जिससे बाद में भी वेट कंट्रोल में रहता है।
मां को बताया हार्ट अटैक से मौत
लेकिन जो की सर्जरी में लापरवाही हुई। इंटरन ब्लीडिंग की वजह से उनकी मौत हो गई। जो की 58 साल की मां ने बताया कि ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद 'तथाकथित सर्जन' का फोन आया जिसमें बताया गया कि प्रक्रिया के दौरान दिल का दौरा पड़ने से जो की मृत्यु हो गई थी। वो इसे मान भी ली थी। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया तो वो हैरान रह गई। जो की मौत ऑपरेशन की जगह पर काफी खून पहने की वजह से हुई थी। इसके बाद वो कहती है कि वेट लॉस सर्जरी के दौरान सावधान रहें। सस्ते के चक्कर में ऐसी जगह जाकर ऑपरेशन ना कराएं जो मौत की वजह बन जाती है।
यूके में महंगी है वेट लॉस सर्जरी
दरअसल यूके में वेट लॉस सर्जरी की कीमत £12,000 से ज्यादा है। जिसकी वजह से लोग बाहर का रूख करते हैं। क्लाइंट कॉस्मेटिक सर्जन और त्वचा कैंसर विशेषज्ञ डॉ पॉल बानवेल कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए विदेश यात्रा करना कोई नई घटना नहीं है, लेकिन लोगों को इस पर बहुत गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। क्योंकि जब वो वापस आते हैं तो कोई ना कोई समस्या होती है। सर्जरी के बाद, सभी रोगियों को उनके ठीक होने पर चर्चा करने के लिए सीधे संपर्क की आवश्यकता होती है।
सर्जरी कराने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें
वैसे वेट लॉस सर्जरी तब तक नहीं करानी चाहिए जब तक कि डॉक्टर इसके लिए ना कहें। एक्सरसाइज, अच्छी डाइट के जरिए वेट लॉस किया जा सकता है। लाइफस्टाइल में बदलाव लाकर आप खुद को फिट रख सकते हैं। तो अगर आप भी वेट लॉस सर्जरी का प्लान बना रहे हैं तो एक बार डॉक्टर से बात जरूर करें।
और पढ़ें:
बीवी ने दिया दगा तो दोस्त को मिली खौफनाक 'सजा', पूरा माजरा जान कांप जाएंगे
70 साल की उम्र में की दूसरी शादी, बीवी पर आया गुस्सा तो पति बना हत्यारा ‘बैट’मैन