Brother Sister Relation: भाई-बहन के रिश्ते में दरार ला सकती है ये 4 बातें, कभी दीदी को ना करें ऐसे परेशान

बहन-भाई के बीच कई बार कुछ ऐसी बातें हो जाती है, जो दोनों के बॉन्डिंग को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं, कौन सी बातों से चिढ़ती है बहनें...

रिलेशनशिप डेस्क : भाई बहन का रिश्ता (Brother Sister Relation) बहुत ही प्यारा रिश्ता होता है। बहन चाहे भाई से बड़ी हो या छोटी, भाइयों को उनकी टांग खिंचाई करने में बहुत मजा आता है। दोनों के रिश्ते में मजाक, प्यार, स्नेह ये सब कुछ होता है। भाई मां के बाद अपनी बहन को ही सब कुछ मानते हैं और अपनी सारी बातें अपनी बहनों से शेयर करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इस रिश्ते में दरार आ जाती है और कई बार तो बात इतनी बढ़ जाती कि भाई बहन एक दूसरे से बात करना तक पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो उनसे यह 4 बातें कभी नहीं करनी चाहिए...

अपने आपको हमेशा सुपीरियर दिखाना
अक्सर ऐसा होता है कि भाई अपनी बहन को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं और यह बताते हैं कि मां-बाप उन्हें उससे ज्यादा प्यार करते हैं। मजाक-मजाक में तो यह बात चल जाती है, लेकिन कई बार बहनों को यह बात दिल पर लग जाती है। इससे भाई बहन के रिश्ते में दरार आने लगती है।

Latest Videos

काम में हाथ ना बटाना
अक्सर देखा जाता है कि घर के कामकाज की जिम्मेदारी बहनों को ही दे दी जाती है और भाई हमेशा मौज मस्ती करते रहते हैं। ऐसे में बहनों के मन में ऐसी भावना आ जाती है कि हमेशा वही क्यों काम करती रहती है। इससे बचने के लिए भाइयों को भी अपनी बहनों का हाथ बटाना चाहिए।

ना करें बहनों को ज्यादा रोक टोक
भाई चाहे छोटे हो या बड़े अक्सर उन्हें अपनी बहनों को टीज करना या उन्हें चिढ़ाना बहुत पसंद होता है। वो कहीं जाए तो रोक-टोक करना या उसकी सहेली को भला बुरा कहना। हालांकि, उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनकी बातों से उनकी बहन और ज्यादा हर्ट ना हो जाए, क्योंकि कई बार छोटी-छोटी बातें ही भाई-बहन के रिश्ते को खराब कर सकती हैं।

इग्नोर ना करें बहन की प्रॉब्लम
मां-बाप को कुछ बताने से पहले बहन अपने भाई से बात शेयर करना पसंद करती है, क्योंकि भाई के साथ ज्यादा कंफर्टेबल होती है और उन्हें लगता है कि भाई उनकी बात समझेंगे। लेकिन कई बार भाई उनकी बातों को अनदेखा कर देते हैं, जो बहनों को हर्ट कर सकता है। ऐसे में अपनी बहन की बातों को सुनकर उसे सही सजेशन देने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें-  Relationship tips: आपके दोस्त को हर्ट कर सकती है आपकी ये हरकत, कभी भी फ्रेंड्स से ना करें 5 बातें

Relationship Tips: न्यूली वेड ब्राइड को बनाने है सास से अच्छे रिश्ते, तो अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara