यहां 2 लड़कियों ने आपस में की शादी, लेकिन परिवारवालों के लिए आफत बना यह अनोखा विवाह

तेजी से बदलते समाज में आपने दो लड़कों या दो लड़कियों के बीच आपस में रिश्ता बना लेने की बात तो खूब सुनी होगी। समलैंगिक विवाह की खबरें भी आए दिन आती ही रहती हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जो हुआ उससे यूपी समेत पूरा देश भौंचक्का है।

रिलेशनशिप डेस्क. आपने फिल्मों और किस्से-कहानियों में अक्सर देखा या पढ़ा होगा कि नायिका की शादी होने वाली है लेकिन उसकी कुंडली में अचानक कोई बड़ा दोष निकल आता है। ज्योतिषी महाराज कह देते हैं कि लड़की तो मांगलिक है, इसलिए अगर इसका विवाह हुआ तो पति बेचारा फौरन इस दुनिया से निकल लेगा। इस एक भविष्यवाणी से लड़की और उसके परिवारवालों की पूरी दुनिया हिल जाती है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की दो बेटियों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन फिर उन्होंने जो कदम उठाया वह सुर्खियों में आ गया। 

दो लड़कियों ने की शादी तो परिवार को भुगतनी पड़ी बकरा-भात की सज़ा 

Latest Videos

दरअसल, सोनभद्र में दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली, वो भी पूरे धूमधाम से। एक लड़की दूल्हा बनकर बारात लेकर पहुंची और दूसरी लड़की ने दुल्हन बनकर अपने मांग में सिंदूर भरने की रस्म की। हैरान करने वाली यह शादी दोनों लड़कियों के परिवारवालों और समाज के लोगों की मौजूदगी में हुई। बारात में बैंड-बाजा भी बजा और जमकर भोज-भात भी खिलाया गया। लेकिन यही शादी इन दोनों परिवारों के लिए सज़ा की वजह बन गई। दरअसल, दोनों लड़कियों का परिवार बैगा आदिवासी समाज का हिस्सा है। गांव वालों को पता चला तो पंचायत बुलाई गई और पंचों ने इस शादी को अपराध करार देते हुए दोनों परिवारों पर पूरे गांव को बकरा भात खिलाने की सजा सुना दी गई।

परिवार ने कहा- तांत्रिक ने डराया तो ऐसा कदम उठाना पड़ा

पंच की सज़ा के बाद दोनों परिवारों की ओर से अजीबो-गरोब दलील दी गई। उनका कहना है कि एक तांत्रिक ने उनकी बेटियों की कुंडली में दोष बताया था और कहा था- अगर उनकी शादी हुई तो पति की जान चली जाएगी। जब तांत्रिक से इसका उपाय पूछा गया तो उसने कहा- दोनों लड़कियों की आपस में शादी करवा दें तो अशुभ टल जाएगा। इसके बाद दोनों परिवारों ने यह अनोखा फैसला लिया और पूरे विधि-विधान के साथ अपनी बेटियों की आपस में शादी करवा दी। इस मामले पर हुई पंचायत में दोनों परिवारों ने कहा- यह सिर्फ एक टोटका है लेकिन पंच नहीं माने और दो-दो बकरों का जुर्माना लगा दिया।

कब तक चलेगा ऐसा अंधविश्वास

आए दिन हम देखते-सुनते हैं कि किसी लड़की की कुत्ते से या किसी दूसरे जानवर से इसलिए शादी करवा दी गई क्योंकि उसकी कुंडली में दोष था। बड़ी संख्या में लोग ऐसी शादियों में शामिल भी होते हैं पर कोई विरोध नहीं करता और न ही कानून सख्ती से अपना काम करता है। इसकी वजह से समाज में ऐसे अंधविश्वास को और हवा मिलती है। जरूरत है ऐसे मामलों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की ताकि समाज में तंत्र-मंत्र और जादू-टोने जैसे अंधविश्वास की जड़ें और मजबूत न हो।

और पढ़ें

शादी के 4 महीने बाद पत्नी बन गई पति की कातिल, कत्ल का जींस से जुड़ा कनेक्शन

स्टडी: पिता के डिप्रेशन का बच्चों पर होता है असर, ऐसे प्रभावित होती है उनकी मेंटल हेल्थ

सावन की पहली सोमवारी में डाइट में करें ये स्पेशल चीज शामिल, सेहत के साथ आत्मा भी होगी खुश

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद