VIDEO:दुल्हन को उठाकर दूल्हे राजा दिखा रहे थे स्टंट, सीढ़ियों से फिसला पैर और हो गया लिप टू लिप किस

Published : Jan 13, 2023, 01:12 PM IST
VIDEO:दुल्हन को उठाकर दूल्हे राजा दिखा रहे थे स्टंट, सीढ़ियों से फिसला पैर और हो गया लिप टू लिप किस

सार

सोशल मीडिया पर आपने शादियों के कई मजेदार वीडियो देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाते हैं जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।  

रिलेशनशिप डेस्क: आजकल शादी ब्याह की रस्मों में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। कोई नाव पर खड़े होकर वरमाला करता है, तो कोई हवा से नीचे उतर कर ग्रैंड एंट्री करता है। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। जिसमें एक दूल्हा स्टाइल मारते हुए अपनी दुल्हन को गोद में उठा कर ले जा रहा था, लेकिन इस दौरान ऐसा हुआ कि उसका पोपट हो गया लेकिन उसने अपनी और अपनी वाइफ की इंसल्ट होने से बचा ली। आइए हम भी आपको दिखाते हैं यह मजेदार वीडियो...

वाइफ को गोद में उठाना पड़ा महंगा
इंस्टाग्राम पर joyajaan816 नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है। जिसे ढाई लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक दूल्हा बड़े स्टाइल से अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर लेकर आ रहा है। लेकिन अचानक ही सीढ़ियों से उतरते वक्त उसका पैर स्लिप हो जाता है और वो गिर जाता है। हालांकि, गिरने के बाद भी वो अपनी बीवी को संभालता है और सीढ़ियों पर बैठकर दुल्हन को लिप किस कर देता है। इसके बाद दोनों मुस्कुराकर उठ जाते हैं।

'दूल्हे की तो मजे हो गई'
सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस दूल्हे की खूब तारीफ कर रहे हैं। किसी ने कहा 'गिरा लेकिन अपनी बीवी की इंसल्ट होने से बचा लिया।' तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'शादी में नौटंकी करोगे तो यही होगा। मुंह की खानी पड़ती है।' तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया और कहा कि 'दूल्हे को तो दुल्हन को किस करने का मौका मिल गया।' वहीं, एक यूजर ने लिखा- 'ये सब दिखावा करना ही नहीं चाहिए।'

और पढ़ें: मां की डेथ एनिवर्सरी के दिन प्रिंस हैरी गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे थे SEX, रूम सर्विस के आने पर किया था ये काम

जानू...कहां हो बोलकर पत्नी ने करवा दिया 'कांड', अब 2 बच्चों की मां है सलाखों के पीछे

PREV

Recommended Stories

Relationship: क्या ऐसे रिश्ते में रहना सही है, जहां शादी और बच्चों पर सहमति न हो?
Chanakya Niti: जीवन में कभी न करें इन 5 लोगों की नकल, वरना सफलता खुद दूर हो जाएगी