शादीशुदा जिंदगी में कई बार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो जाता है और कई बार रिश्ता टूटने की कगार पर भी पहुंच जाता है। ऐसे में पार्टनर्स के लिए कपल्स थेरेपी लेना कारगर हो सकता है।
रिलेशनशिप डेस्क : आजकल मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि बहुत सी चीजों का इलाज सिर्फ थेरेपी से ही किया जा सकता है। आजकल कई थेरिपी चलन में है, जैसे- कपिंग थेरेपी, लीच थेरेपी, मनोचिकित्सक थेरेपी और ना जाने कितनी थेरेपी होती है, जो इंसान को तरह-तरह की तकलीफों से निजात दिलाती हैं। उन्हीं में से एक है कपल थेरेपी जो पार्टनर के बीच कॉम्प्लिकेटेड रिलेशन को सुधारने में मदद करती है। आजकल देखा जाता है कि कई लोग अपने रिश्ते को तोड़ने पर आमादा रहते हैं। ऐसे में इसे तोड़ने से पहले एक बार आपको एक कपल थेरेपी सेशन जरूर लेना चाहिए। यह काफी कारगर होता है और इससे कई रिश्ते बचाए भी जा सकते हैं...
क्या होती है कपल थेरेपी
कपल्स थेरेपी मनोचिकित्सा का एक रूप है जो आपको और आपके साथी को आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसमें हस्बैंड-वाइफ या पार्टनर्स को एक साथ काउंसिल किया जाता है और उन्हें एक थेरेपी दी जाती है, जो एक हेल्दी रिलेशनशिप और पार्टनर के बीच एक स्ट्रांग बॉन्ड बनाने में मदद करती है। इस थेरेपी के जरिए एक काउंसलर आपके कम्युनिकेशन इश्यूज, ब्रेकअप, सेक्स रिलेटेड समस्याओं को सुनते हैं समझते हैं और उसके बाद आपको एक बेहतर ऑप्शन देते हैं।
कपल थेरेपी करवाने के फायदे
1. कपल थेरेपी करवाने से पति-पत्नी या पार्टनर के बीच जो कलह लंबे समय से चली आ रही है, उसे दूर करने में मदद मिलती है। कभी-कभी पति-पत्नी के बीच झगड़े तलाक तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में कपल थेरेपी लेना काफी कारगर हो सकता है।
2. अगर आप अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं या दोनों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है, तो ऐसे में कपल थेरेपी बहुत कारगर होती है।
3. कपल्स थेरेपी आपको खुद को और अपने पार्टनर को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकती है। यह आप दोनों को अपनी भावनाओं, आशाओं, आशंकाओं, प्राथमिकताओं, मूल्यों और विश्वासों को व्यक्त करने में मदद कर सकता है।
4. अगर आप किसी गलती के लिए अपने पार्टनर को माफ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अगर आप कपल्स थेरेपी लेते हैं तो इससे आप दोनों को एक दूसरे को समझने में काफी मदद मिलती है।
5. कपल थेरेपी हस्बैंड वाइफ के बीच सेक्स लाइफ को बेहतर करने में भी मदद करती है। कई बार कपल्स के बीच सेक्स लाइफ को लेकर दूरियां आ जाती है, क्योंकि वह दूसरे सेटिस्फाइड नहीं पाते हैं। ऐसे में कपल थेरेपी से काफी सारे सेक्स रिलेटेड प्रॉब्लम सॉल्व की जा सकती हैं।
इन लोगों को लेनी चाहिए कपल थेरेपी
- अगर आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करने से डरते हैं और अपने मन की बात बताने में हिचकते हैं।
- अगर आप अपने रिश्ते को लेकर बोर महसूस करने लगे हैं तो कपल थेरेपी कारगर हो सकती है।
- पति पत्नी या पार्टनर के बीच एक ही बात को लेकर बार-बार झगड़ा होना
- पैसों को लेकर लड़ाई-झगड़े होना
- सेक्स लाइफ में अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो कपल थेरेपी फायदेमंद हो सकती है।
-बार-बार डिवोर्स का विचार मन में आना
और पढ़ें: पति-पत्नी ले रहे हैं तलाक, तो इस तरह बच्चों को बताएं अपना फैसला, नेगेटिविटी से रहेंगे दूर
सर्दी में सेक्स की इच्छा हो जाती है कम, बेडरुम की रौनक लाने के लिए करें ये उपाय