कौन हैं Youtuber अरमान मलिक, जिन्होंने पत्नी की दोस्त से की दूसरी शादी, अब दोनों वाइफ हैं एक साथ प्रेग्नेंट

यू-ट्यूबर अरमान मलिक (Arman Malik) अपनी निजी लाइफ को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। दो पत्नियों को रखने वाले यूट्यूबर पिता बनने वाले हैं। उनकी दोनों पत्नी एक साथ प्रेग्नेंट हैं। आइए जानते हैं कौन हैं अरमान मलिक जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है।

रिलेशनशिप डेस्क. यू-ट्यूबर अरमान मलिक (Arman Malik) काफी पॉपुलर हैं। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो जाता है। अरमान मलिक एक बार फिर से चर्चा में हैं। इसकी वजह उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) हैं। दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हैं। इस बात की जानकारी खुद यूट्यूबर ने दी है।

इंस्टाग्राम पर उन्होंने फैमिली फोटोज शेयर करते हुए खुशखबरी अपने चाहनेवालों को दी। वो अपनी दोनों पत्नियों के बेबी बंप पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि अरमान अपनी दोनों पत्नी और एक बच्चे के साथ काफी खुश हैं। इतना ही नहीं दोनों सौतने भी एक ड्रेस में नजर आ रही हैं और अरमान के साथ काफी हैप्पी हैं। आम तौर पर ऐसी तस्वीर नहीं देखने को मिलती हैं। सौतने एक दूसरे को फूटी आंख नहीं देख पाती हैं। 

Latest Videos

पायल से अरमान ने की थी लव मैरिज

अरमान मलिक ने पहली पत्नी को होते हुए जब दूसरी शादी की थी तब काफी हंगामा मचा था। उनकी पहली शादी साल 2011 में पायल से हुई थी। यह लव मैरेज था। अरमान मलिक और पायल दोनों बैंक में काम करते थे। वहीं पर दोनों का नंबर एक्सचेंज हुआ और दोनों करीब आ गए। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरेज कर ली। दोनों का एक बेटा चिरायु (Chirayu Malik) है। ये शादी कुछ सालों तक तो ठीक चला। 

डिप्रेशन में चले गए थे अरमान

लेकिन फिर अरमान की जिंदगी में उनकी पत्नी पायल की दोस्त कृतिका आ गई। वो एक इंटरव्यू में बताते हैं कि मैंने सबसे पहले यह बात पायल को बताई थी कि मेरा तुम्हारी दोस्त कृतिका के साथ अफेयर चल रहा है। उससे शादी करना चाहता हूं। उस दौरान हम दोनों के रिश्ते काफी खराब हो गए थे। वो मायके चली गई थी। जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया था और  सुसाइड के भी ख्याल आने लगे थे।

सहेली बनी सौतन

साल 2018 में अरमान ने कृतिका के साथ शादी कर ली। हालांकि पायल अरमान से प्यार करती थी। इसलिए वो उनसे चोरी-चोरी बात करती थी।  फिर वो वापस पति के पास लौट आईं। वो बताती हैं कि मेरे माता-पिता के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं। उन्होंने मुझे भड़काने का काम किया था। लेकिन अब वो अपनी सौतन और पति -बेटे के साथ खुश हैं।

यूट्यूब चैनल से कमाते हैं लाखों 

बता दें कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप हैं। वो बताते हैं कि उनका नाम देखकर लोग मुसलमान समझ लेते हैं, लेकिन वो हिंदू हैं। टिकटॉक पर इस नाम से उन्हें प्रसिद्धि मिली थी तभी से उन्होंने अपना नाम अरमान रख लिया। यूट्यूबर अरमान एक लग्जरी लाइफ जीते हैं।इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन और यूट्यूब पर 2 मिलियन के आसपास फॉलोअर हैं। इसके अलावा  यू-ट्यूब पर फैमिली फिटनेस (Family Fitness) के नाम से चैनल है, जिसके 9.73 मिलियन सब्स्क्राइबर हैं। वो इसके जरिए पैसे कमाते हैं।

और पढ़ें:

94 लाख रुपए में बिकी ये फटी-पुरानी गंदी जींस, वजह जानकर दिमाग की बत्ती हो जाएगी गुल

उम्र और लिंग की दीवार तोड़ पहले शादी की, अब 2 साल बाद तलाक लेकर अलग हुए ये स्टार गे कपल


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts