Angarak Chaturthi June 2024 Date: जून 2024 में कब है अंगारक चतुर्थी का दुर्लभ संयोग? आज ही नोट करें सही डेट

Angarak Chaturthi 2024 Kab Hai: वैसे तो हर हिंदू मास में 2 बार चतुर्थी तिथि आती है लेकिन अंगारक चतुर्थी का दुर्लभ संयोग साल में 1 या 2 बार ही बनता है। इस बार ये संयोग जून 2024 में बन रहा है। जानें जून 2024 में कब है अंगारक चतुर्थी?

 

Manish Meharele | Published : May 24, 2024 10:20 AM IST

Angarak Chaturthi 2024 Date: धर्म ग्रंथों में चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि के देवता भगवान श्रीगणेश हैं। इसलिए हर महीने के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश की पूजा विशेष रूप से की जाती है। एक हिंदू वर्ष में कुल 24 बार चतुर्थी तिथि का संयोग बनता है। इनमें से 1 या 2 बार ही अंगारक चतुर्थी का दुर्लभ संयोग बनता है। इस बार ये संयोग जून 2024 में बन रहा है। आगे जानिए जून 2024 में अंगारक चतुर्थी कब है…

कब बनता है अंगारक चतुर्थी का संयोग?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, एक हिंदू महीने में 2 बार चतुर्थी तिथि आती है। जब भी ये चतुर्थी तिथि मंगलवार को पड़ती है तो इसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। यानी मंगलवार को आने वाली चतुर्थी ही अंगारक चतुर्थी का संयोग बनाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग साल में 1 या 2 बार ही बनता है।

जून 2024 में कब है अंगारक चतुर्थी?
पंचांग के अनुसार, 25 जून, मंगलवार को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी। मंगलवार को चतुर्थी तिथि होने से ये अंगारक चतुर्थी कहलाएगी। मंगल ग्रह का ही एक नाम अंगारक है। इसलिए इस दिन भगवान श्रीगणेश के साथ-साथ मंगलदेव की पूजा का भी विधान है।

क्यों खास है अंगारक चतुर्थी?
जिन लोगों की जन्म कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है जिन्हें मंगल दोष है, उनके लिए अंगारक चतुर्थी का संयोग बहुत शुभ माना गया है। ये लोग यदि इस दिन कुछ खास उपाय, पूजा आदि करें तो मंगल दोष का प्रभाव कम होता है और लाइफ में चल रही परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

क्या करें अंगारक चतुर्थी पर?
अंगारक चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश के साथ मंगलदेव की पूजा भी करें। यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर इससे संबंधित उपाय भी करें। इससे मंगल दोष का प्रभाव कम होगा और जीवन में खुशहाली आएगी। भात पूजा के लिए भी ये दिन बहुत शुभ माना गया है।


ये भी पढ़ें-

Hindu Beliefs: तंत्र-मंत्र में क्यों किया जाता है नींबू का उपयोग?


June 2024 Festival List: जून में कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा? एक क्लिक से जानें पूरी डिटेल


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
देश के लिए DRDO ने बनाई सबसे खतरनाक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान की होगी हालत खराब