दिवाली 2024 पर करें तिजोरी और गल्ले की भी पूजा, जानें विधि-मंत्र और मुहूर्त

Diwali 2024: कार्तिक अमावस्या पर हर साल दीपावली पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 31 अक्टूबर, गुरुवार को है। इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। विद्वानों के अनुसार इस दिन तिजोरी और गल्ले की पूजा भी करनी चाहिए।

 

Manish Meharele | Published : Oct 30, 2024 7:29 AM IST

Diwali 2024 Shubh Muhurat: हर साल कार्तिक अमावस्या पर दिवाली पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी तिथि पर देवी लक्ष्मी समुद्र मंथन में से प्रकट हुई थीं। इसलिए इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा मुख्य रूप से की जाती है। इस बार दिवाली पर्व 31 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा। विद्वानों के अनुसार, दिवाली पर देवी लक्ष्मी के साथ, उन स्थानों की पूजा भी करनी चाहिए, जहां आप धन रखते हैं जैसे तिजोरी और दुकान का गल्ला आदि। आगे जानिए दिवाली पर कैसे करें तिजोरी और गल्ले की पूजा…

इस विधि से करें तिजोरी-गल्ले की पूजा

- दिवाली की शाम को शुभ मुहूर्त में पहले देवी लक्ष्मी की पूजा करें, इसके बाद तिजोरी और गल्ले की।
- सबसे पहले तिजोरी-गल्ले पर केसर या हल्दी से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। इसके ऊपर चावल भी लगाएं।
- इसके बाद धूप-दीप जलाएं और तिजोरी में देवी लक्ष्मी के चरण चिह्न चिपकाएं ताकि धन की आवक बनी रहेगी।
- तिजोरी-गल्ले में कमल का फूल भी रखें और हाथ जोड़कर देवी लक्ष्मी का ये मंत्र बोलें-
ऊं श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मी नम:।
- तिजोरी-गल्ले के अंदर केसर-हल्दी से रंगे हुए चावल एक छोटे से लाल कपड़े में बांधकर रख दें।
- तिजोरी-गल्ले के हाथ जोड़कर देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि हमारे घर में कभी धन का अभाव न हो।
- इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी या गल्ला कभी खाली न रहें, उसमें थोड़े-बहुत पैसे जरूर रखें।

Latest Videos

ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

- शाम 05 बजे से 6 बजकर 30 मिनिट तक
- शाम 5 बजकर 37 मिनिट से 7 बजे तक
- शाम 07 बजकर 15 मिनिट से रात 08 बजकर 45 मिनिट तक
- रात 01 बजकर 15 मिनिट से 03 बजकर 27 मिनिट तक


ये भी पढ़ें-

दिवाली पर अयोध्या लौटे भगवान श्रीराम तो इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा क्यों?


Diwali 2024 Muhurat: दुकान-ऑफिस और घर में कब करें लक्ष्मी पूजा? जानें मुहूर्त


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
जानें Diwali 2024 के सभी शुभ मुहूर्त #Shorts #diwali2024 #deepawali
हिजबुल्लाह को मिल गया नया चीफ, जानें कौन हैं शेख नईम कासिम?
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
दिवाली पर पूजन के समय को लेकर दूर करें सभी कंफ्यूजन, जानें क्या है सबसे उत्तम मुहूर्त । Diwali 2024