पंचांग के अनुसार, इस बार सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त शुक्रवार की दोपहर 03 बजकर 27 मिनिट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 3 अगस्त, शनिवार की दोपहर 03 बजकर 50 मिनिट तक रहेगी। चूंकि मासिक शिवरात्रि की पूजा रात को की जाती है, इसलिए ये व्रत 2 अगस्त, शुक्रवार को किया जाएगा। 2 अगस्त की रात को चारों पहर में शिवजी की विशेष पूजा की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
Sawan 2024 Upay: धन लाभ के लिए सावन में शिवजी को क्या चढ़ाएं? जानें ऐसे ही और उपाय
Sawan 2024: सावन में 5 सोमवार का दुर्लभ संयोग, जानें किस सोमवार को कौन-सा शुभ योग बनेगा?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।