सार
Sawan 2024 Mai Kon Se Upay Kare: भगवान शिव की भक्ति का महीना सावन कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। इस महीने में भगवान शिव को कुछ खास चीजें चढ़ाई जाएं तो इससे हर इच्छा पूरी हो सकती है।
Shivpuran Ke Upay: भगवान शिव का प्रिय सावन मास इस बार 22 जुलाई, सोमवार से शुरू होगा, जो 19 अगस्त, सोमवार तक रहेगा। इस दौरान हर शिव भक्त अपने-अपने तरीकों से महादेव को प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे। कोई प्रतिदिन शिव मंदिर जाएगा तो कोई जूते-चप्पल नहीं पहनेगा। शिवपुराण में भी शिवजी को प्रसन्न करने के कईं उपाय बताए गए हैं। सावन में यदि ये उपाय किए जाएं तो और भी शुभ फल मिलते हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
धन लाभ के लिए शिवजी को क्या चढ़ाएं?
शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है। मगर ध्यान रहे कि ये चावल टूटे हुए न हो। पूजा में संपूर्ण चावल ही चढ़ाने जाने की परंपरा है। चावल शुक्र ग्रह का अन्न है। इस ग्रह के शुभ होने पर ही हमें जीवन में सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
ये चीजें भी चढ़ाएं शिवजी को
शिवपुराण के अनुसार, शिवजी को तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है। जौ अर्पित करने से सुखों में वृद्धि होती है और गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है। ये उपाय सावन में किए जाएं तो इसका कईं गुना अधिक फल हमें प्राप्त होता है।
किस द्रव्य से करें अभिषेक?
शिवपुराण के अनुसार, अलग-अलग द्रव्यों से शिवलिंग का अभिषेक करें तो इससे भी कईं फायदे हो सकते हैं। इसके अनुसार, तेज दिमाग के लिए शक्कर मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें। शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है। शहद से शिवलिंग का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है। ये उपाय सावन में करना फायदेमंद होता है।
कौन सा फूल चढ़ाएं शिवजी को?
शिवपुराण में शिवजी को अलग-अलग फूल चढ़ाने का महत्व भी बताया गया है। इसके अनुसार, लाल व सफेद आंकड़े के फूल चढ़ाने से भगवान शिव मोक्ष प्रदान करते हैं। चमेली के फूल अर्पित करने से वाहन सुख मिलता है। बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है। कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं। हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें-
Sawan 2024: सावन में 5 सोमवार का दुर्लभ संयोग, जानें किस सोमवार को कौन-सा शुभ योग बनेगा?
Sawan 2024: कब से शुरू हो रहा है सावन, इस महीने में कौन-से 5 काम भूलकर भी न करें?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।