Vaishakh 2024 Date: कब से शुरू होगा वैशाख मास, इस महीने में कौन-कौन से व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे?

Published : Apr 19, 2024, 10:41 AM IST
Vaishakh-2024-Date

सार

Akshaya Tritiya 2024 Kab Hai: अंग्रेजी कैलेंडर की तरह ही हिंदू पंचांग में भी एक साल को 12 महीनों में बांटा गया है। इन सभी महीनों का नाम और महत्व भी अलग-अलग है। हिंदू पंचांग के दूसरे महीने का नाम वैशाख है। 

Vaishakh 2024 Kab Se Shuru Hoga: हिंदू पंचांग के दूसरे महीने का नाम वैशाख है। धर्म ग्रंथों में इस महीने का विशेष महत्व बताया गया है। इस महीने में कईं प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं जैसे अक्षय तृतीया, संकष्टी चतुर्थी, सीता नवमी और वरुथिनी एकादशी आदि। इस महीने में पवित्र नदी में स्नान करने का भी विशेष महत्व है। वैशाख मास में ही भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का जन्म भी हुआ था। आगे जानिए साल 2024 में वैशाख मास कब से शुरू होगा और इस महीने में कब, कौन-सा पर्व मनाया जाएगा…

कब से शुरू होगा वैशाख मास?
पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 24 अप्रैल, बुधवार की सुबह 05:18 से 25 अप्रैल, गुरुवार की सुबह 06:46 तक रहेगी। चूंकि वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का सूर्योदय 24 अप्रैल, बुधवार को होगा, इसलिए इसी दिन से वैशाख मास शुरू होगा। वैशाख मास का समापन 23 मई, गुरुवार को होगा।

क्यों इस महीने का नाम है वैशाख?
ज्योतिषियों के अनुसार, वैशाख मास की अंतिम तिथि पूर्णिमा होती है। इस तिथि पर चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में रहता है, इसलिए इस महीने का नाम वैशाख रखा गया है। इस बार वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि 23 मई, गुरुवार को रहेगी। इस दिन बुद्ध जयंती का पर्व मनाया जाएगा।

कौन-कौन से त्योहार मनाए जाएंगे वैशाख मास में? (Vaishakh Month 2024 Festival List)
27 अप्रैल, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
4 मई, शनिवार- वरुथिनी एकादशी, प्रभु वल्लभाचार्य जयंती
5 मई, रविवार- प्रदोष व्रत
6 मई, सोमवार- शिव चतुर्दशी व्रत
7 मई, मंगलवार- श्राद्ध अमावस्या
8 मई, बुधवार- स्नान दान अमावस्या, सतुवाई अमावस्या
10 मई, शुक्रवार- अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती
11 मई, शनिवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
12 मई, रविवार- आद्य शंकराचार्य जयंती
13 मई, सोमवार- रामानुजाचार्य जयंती
14 मई, मंगलवार- गंगा सप्तमी
16 मई, गुरुवार- सीता नवमी
19 मई, रविवार- मोहिनी एकादशी व्रत
20 मई, सोमवार- प्रदोष व्रत
22 मई, बुधवार- भगवान नृसिंह जयंती
23 मई, गुरुवार- बुद्ध जयंती, वैशाखी पूर्णिमा, कूर्म अवतार, स्नान-दान पूर्णिमा


ये भी पढ़ें-
 

Hanuman Jayanti 2024: कब है हनुमान जयंती, 23 या 24 अप्रैल? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त


Mahavir Jayanti 2024: कब है महावीर जयंती 2024? नोट करें सही डेट


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Hanuman Ashtami 2025: हनुमान अष्टमी 12 दिसंबर को, जानें पूजा विधि, मंत्र, मुहूर्त सहित पूरी डिटेल
Akhurath Chaturthi Vrat Katha: रावण ने क्यों किया अखुरथ चतुर्थी का व्रत? पढ़ें ये रोचक कथा