Lal Kitab Ke Upay: अशुभ ग्रह भी देनें लगेंगे शुभ फल, अगर करेंगे लाल किताब के ये 9 आसान उपाय

Lal Kitab Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में हमारी हर परेशानी से जुड़े उपाय बताए गए हैं। इन सभी उपायों को एक किताब में संकलित किया गया है, जिसे लाल किताब कहते हैं। ये उपाय बहुत ही आसान है, जिन्हें कोई भी कर सकता है।

 

उज्जैन. हमारे जीवन में जितनी भी परेशानी होती हैं, उन सभी का कारण कहीं न कहीं ग्रह ही होते हैं। ग्रह जब अशुभ स्थिति में होते हैं हमारी परेशानियां और भी बढ़ जाती है। इन परेशानियों से बचने या कम करने के लिए ज्योतिष के उपाय करना चाहिए। (Lal Kitab Ke Upay) लाइफ की परेशानी दूर करने वाले इन उपायों को एक पुस्तक में संकलित किया गया है, जिसे लाल किताब कहते हैं। इन उपायों को पूरी श्रृद्धा और विधि-विधान से किया जाए तो लाइफ की हर परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

1. अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ स्थिति में है तो हर सोमवार को शिवजी की पूजा करें और गाय का दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही साथ प्रतिदिन अपनी माता के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें। इस उपाय से चंद्रमा से संबंधित शुभ फल आपको मिलने लगेंगे।

Latest Videos

2. मंगल के कारण जीवन में परेशानियां हैं तो हर मंगलवार को मसूर की दाल का दान करें और हनुमानजी की पूजा करें। मंगलवार को लाल वस्त्र पहनें, ये न कर पाएं तो लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें।

3. बुध को सौरमंडल का राजकुमार कहते हैं। बुध से संबंधित शुभ फल पाने के लिए बुधवार को किसी किन्नर को हरी साड़ी व चूड़ी दान करें। भगवान श्रीगणेश की पूजा से भी बुध ग्रह अनुकूल हो जाता है।

4. गुरु ग्रह के कारण समस्याएं आ रही हैं तो प्रत्येक गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें। किसी ब्राह्मण को हल्दी, पीली मिठाई और केले का दान करें। धार्मिक किताबें लोगों को बांटें। इन उपायों से आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

5. शुक्र ग्रह से शुभ फल पाने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जरूरतमंदों को चावल, शक्कर और दूध का दान करें। छोटी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं। किसी विवाहित स्त्री को सुहाग की सामग्री भेंट करें।

6. शनिदेव नाराज हैं तो कुष्ठ रोगियों की सेवा करें। तेल में अपना मुख देखकर शनिदेव को चढ़ा दें। ये उपाय कम से कम 11 शनिवार तक जरूर करें। इससे आपकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं।

7. सूर्य को सौरमंडल का राजा कहते हैं। सूर्य से संबंधित शुभ फल पाने के लिए रोज सुबह उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं। गेहूं का दान जरूरतमंदों को करें। किसी मंदिर में केसरिया ध्वज लगवाएं।

8. राहु के कारण परेशान हैं तो तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं और सुबह उठते ही उसे कीकर या अन्य किसी कांटेदार वृक्ष की जड़ में डाल दें।

9. केतु से शुभ फल पाने के लिए काले रंग की गाय का दान करें। अगर ऐसा न कर पाएं तो काली गाय गाय को चारा खिलाएं। प्रतिदिन काली गाय की सेवा करें। इससे केतु को अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें-
 

Mahashivratri 2023: शिव पूजा में की गई गलतियां बढ़ा सकती हैं आपका दुर्भाग्य, हमेशा ध्यान रखें ये 5 बातें


Falgun 2023: 7 मार्च तक रहेगा फाल्गुन मास, सुख-समृद्धि पाने के लिए इस महीने में करें ये 5 आसान उपाय


Holashtak 2023 Date: कब से कब तक रहेगा होलाष्टक, इस दौरान क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य? जानें इससे जुड़ी मान्यता


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport