Pm Modi on Ganesh Chaturthi: PM मोदी ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई, जानें क्या लिखा अपने शुभकामना संदेश में?

Published : Sep 19, 2023, 10:56 AM IST
PM-Modi-wishes-nation-on-ganesh-chaturthi

सार

Pm Modi on Ganesh Chaturthi: 19 सितंबर, मंगलवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। 

उज्जैन. 19 सितंबर, मंगलवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। हर कोई गणपति बाप्पा को अपने घर लाने के लिए आतुर नजर आ रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी हैं। मोदी ने अपनी पोस्ट में देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य और सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना भी की है। आगे जानिए अपनी पोस्ट में क्या लिखा है पीएम मोदी ने…

ये लिखा है पीएम मोदी ने (Pm Modi on Ganesh Chaturthi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गणेश चतुर्थी को लेकर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा यह पर्व आप सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए। अपनी पोस्ट के अंत में पीएम मोदी ने ‘गणपति बाप्पा मोरया’ भी लिखा है।

राष्ट्रपति ने भी कहा गणपति बाप्पा मोरया (President India on Ganesh Chaturthi)
गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है- ‘गणेश चतुर्थी के इस पर्व की सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि गणेश जी आपकी सभी बाधाओं को दूर करते रहें और हम सब मिलकर एक विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु निरंतर कार्यरत रहें। गणपति बाप्पा मोरया।’

उपराष्ट्रपति ने भी दी बधाई (Vice President of India on Ganesh Chaturthi)
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों को बधाई संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है ‘गणेश चतुर्थी नई शुरुआत और नई आकांक्षाओं के वादे का प्रतीक है। बाधाओं को दूर करने वाले विघ्नहर्ता की उपस्थिति हमें चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी और सभी के जीवन में खुशी और समृद्धि लाएगी।’


ये भी पढ़ें-

श्रीगणेश को तुलसी क्यों नहीं चढ़ाते?


श्रीगणेश के नाम के साथ कैसे जुड़ गया ‘मोरया’ शब्द?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhurath Chaturthi Vrat Katha: रावण ने क्यों किया अखुरथ चतुर्थी का व्रत? पढ़ें ये रोचक कथा
Akhurath Chaturthi 2025: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कब, 7 या 8 दिसंबर? जानें मुहूर्त-मंत्र सहित पूरी विधि