Pm Modi on Ganesh Chaturthi: PM मोदी ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई, जानें क्या लिखा अपने शुभकामना संदेश में?

Pm Modi on Ganesh Chaturthi: 19 सितंबर, मंगलवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।

 

उज्जैन. 19 सितंबर, मंगलवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। हर कोई गणपति बाप्पा को अपने घर लाने के लिए आतुर नजर आ रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी हैं। मोदी ने अपनी पोस्ट में देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य और सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना भी की है। आगे जानिए अपनी पोस्ट में क्या लिखा है पीएम मोदी ने…

ये लिखा है पीएम मोदी ने (Pm Modi on Ganesh Chaturthi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गणेश चतुर्थी को लेकर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा यह पर्व आप सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए। अपनी पोस्ट के अंत में पीएम मोदी ने ‘गणपति बाप्पा मोरया’ भी लिखा है।

Latest Videos

राष्ट्रपति ने भी कहा गणपति बाप्पा मोरया (President India on Ganesh Chaturthi)
गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है- ‘गणेश चतुर्थी के इस पर्व की सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि गणेश जी आपकी सभी बाधाओं को दूर करते रहें और हम सब मिलकर एक विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु निरंतर कार्यरत रहें। गणपति बाप्पा मोरया।’

उपराष्ट्रपति ने भी दी बधाई (Vice President of India on Ganesh Chaturthi)
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों को बधाई संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है ‘गणेश चतुर्थी नई शुरुआत और नई आकांक्षाओं के वादे का प्रतीक है। बाधाओं को दूर करने वाले विघ्नहर्ता की उपस्थिति हमें चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी और सभी के जीवन में खुशी और समृद्धि लाएगी।’


ये भी पढ़ें-

श्रीगणेश को तुलसी क्यों नहीं चढ़ाते?


श्रीगणेश के नाम के साथ कैसे जुड़ गया ‘मोरया’ शब्द?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका