Sheetala Mata Aarti Lyrics in Hindi: पूजा के बाद जरूर करें शीतला माता की आरती

Sheetala Mata Aarti: हर साल चैत्र मास में देवी शीतला की पूजा करने का विधान है। ये पूजा कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि पर की जाती है। पूजा के बाद देवी शीतला की आरती भी जरूर करनी चाहिए।

 

Manish Meharele | Published : Apr 1, 2024 2:49 AM IST

इस बार शीतला सप्तमी की पूजा 1 अप्रैल, सोमवार और शीतला अष्टमी की पूजा 2 अप्रैल, मंगलवार को की जाएगी। देवी शीतला की पूजा में ठंडे और बासी खाने का भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि देवी शीतला की कृपा से शीतजन्य लोग जैसे चिकन पॉक्स आदि नहीं होते। पूजन के बाद देवी शीतला की आरती भी जरूर करनी चाहिए। आगे जानिए देवी शीतला की आरती…

ये है देवी शीतला की आरती (Devi Sheetala Ki Arti)
जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।
आदि ज्योति महारानी, सब फल की दाता ॥
ॐ जय शीतला माता..॥
रतन सिंहासन शोभित, श्वेत छत्र भाता ।
ऋद्धि-सिद्धि चँवर ढुलावें,
जगमग छवि छाता ॥
ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।
विष्णु सेवत ठाढ़े, सेवें शिव धाता ।
वेद पुराण वरणत, पार नहीं पाता ॥
ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।
इन्द्र मृदङ्ग बजावत, चन्द्र वीणा हाथा ।
सूरज ताल बजावै, नारद मुनि गाता ॥
ॐ जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।
घण्टा शङ्ख शहनाई, बाजै मन भाता ।
करै भक्तजन आरती, लखि लखि हर्षाता ॥
ॐ जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।
ब्रह्म रूप वरदानी, तुही तीन काल ज्ञाता ।
भक्तन को सुख देती, मातु पिता भ्राता ॥
ॐ जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।
जो जन ध्यान लगावे, प्रेम शक्ति पाता ।
सकल मनोरथ पावे, भवनिधि तर जाता ॥
ॐ जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।
रोगों से जो पीड़ित कोई, शरण तेरी आता ।
कोढ़ी पावे निर्मल काया, अन्ध नेत्र पाता ॥
ॐ जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।
बांझ पुत्र को पावे, दारिद्र कट जाता ।
ताको भजै जो नाहीं, सिर धुनि पछताता ॥
ॐ जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।
शीतल करती जननी, तू ही है जग त्राता ।
उत्पत्ति व्याधि बिनाशन, तू सब की घाता ॥
ॐ जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।
दास विचित्र कर जोड़े, सुन मेरी माता ।
भक्ति आपनी दीजै, और न कुछ भाता ॥
जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता ।
आदि ज्योति महारानी, सब फल की दाता ॥
ॐ जय शीतला माता..॥


ये भी पढें-

अंतिम संस्कार से लौटकर कौन-से 4 काम जरूर करना चाहिए?


Sheetala Puja 2024: क्यों खाते हैं शीतला सप्तमी पर ठंडा खाना?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!