Hindi

अंतिम संस्कार से लौटकर कौन-से 4 काम जरूर करना चाहिए?

Hindi

इन 4 बातों का रखें ध्यान

जब भी किसी के अंतिम संस्कार के बाद घर लौटे तो कुछ बातों का ध्यान रखें और साथ ही कुछ काम भी जरूर करना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी 4 बातों का ध्यान रखें…

Image credits: Getty
Hindi

किसी से स्पर्श न करें

श्मशान से लौटते समय किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में नहीं आना चाहिए यानी कहीं रूके नहीं, किसी से बात न करें और न ही किसी को स्पर्श करें। श्मशान से सीधे घर ही लौटकर आएं।

Image credits: Getty
Hindi

हाथ की मौली निकाल दें

अगर आपके हाथ में मौली (पूजा का धागा) बंधा हो तो उसे भी निकालकर किसी नदी-तालाबा या कुएं में विसर्जित कर दें। मान्यता है श्मशान में जानें से मौली का प्रभाव खत्म हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

स्नान जरूर करें

शमशान से लौटकर आने पर स्नान जरूर करना चाहिए। अगर नदी पर स्नान न कर पाएं तो घर आकर स्नान जरूर करें। बिना स्नान किए शरीर की शुद्ध नहीं होती। इस बात का खास ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

मंत्र जाप करना चाहिए

अगर आपके पास समय हो तो स्नान आदि करने के बाद कुछ देर भगवान के मंत्रों का कुछ देर जाप करें। ऐसा संभव न हो तो भगवान को प्रणाम जरूर करें।

Image Credits: Getty