जब भी किसी के अंतिम संस्कार के बाद घर लौटे तो कुछ बातों का ध्यान रखें और साथ ही कुछ काम भी जरूर करना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी 4 बातों का ध्यान रखें…
श्मशान से लौटते समय किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में नहीं आना चाहिए यानी कहीं रूके नहीं, किसी से बात न करें और न ही किसी को स्पर्श करें। श्मशान से सीधे घर ही लौटकर आएं।
अगर आपके हाथ में मौली (पूजा का धागा) बंधा हो तो उसे भी निकालकर किसी नदी-तालाबा या कुएं में विसर्जित कर दें। मान्यता है श्मशान में जानें से मौली का प्रभाव खत्म हो जाता है।
शमशान से लौटकर आने पर स्नान जरूर करना चाहिए। अगर नदी पर स्नान न कर पाएं तो घर आकर स्नान जरूर करें। बिना स्नान किए शरीर की शुद्ध नहीं होती। इस बात का खास ध्यान रखें।
अगर आपके पास समय हो तो स्नान आदि करने के बाद कुछ देर भगवान के मंत्रों का कुछ देर जाप करें। ऐसा संभव न हो तो भगवान को प्रणाम जरूर करें।