Sheetala Puja 2024: शीतला पूजन में क्यों नहीं जलाते दीपक-अगरबत्ती?
Spiritual Apr 01 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
शीतला पूजा में ध्यान रखें ये बातें
हर साल चैत्र कृष्ण सप्तमी और अष्टमी तिथि पर देवी शीतला की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन देवी की पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है। आगे जानिए ये खास बातें…
Image credits: social media
Hindi
कब है शीतला सप्तमी-अष्टमी 2024?
इस बार शीतला सप्तमी 1 अप्रैल, सोमवार को और शीतला अष्टमी 2 अप्रैल, मंगलवार है। कुछ स्थानों पर सप्तमी तिथि पर तो कुछ जगह अष्टमी तिथि पर देवी शीतला की पूजा होगी।
Image credits: social media
Hindi
न जलाएं अगरबत्ती-दीपक
देवी शीतला की पूजा हमेशा ठंडी चीजों से ही की जाती है। जबकि दीपक और अगरबत्ती में अग्नि का उपयोग होता है। इसलिए इनकी पूजा में दीपक-अगरबत्ती नहीं जलाई जाती।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे लगाएं दीपक-अगरबत्ती?
देवी शीतला की पूजा में दीपक जलाकर नहीं रखा जाता बल्कि दीपक में तेल और बत्ती लगाकर ऐसे ही रख दिया जाता है। मान्यता है इससे भी देवी शीतला की कृपा आप पर बनी रहती है।
Image credits: social media
Hindi
ठंडे खाने का लगाते हैं भोग?
देवी शीतला को कभी भी गर्म खाने का भोग नहीं लगाया जाता, उन्हें ठंडी चीजें ही चढ़ाई जाती हैं। इसलिए शीतला पूजन का भोग महिलाएं एक दिन पहले ही बनाकर रख लेती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नहीं होते शीतजन्य रोग
मान्यता है कि देवी शीतला की पूजा करने से शीतजन्य रोग जैसे चिकन पॉक्स नहीं होते। जिन लोगों को ये बीमारी हो जाती है, वे देवी शीतला की पूजा कर रोगमुक्त होने की कामना करते हैं।