Hindi

हनुमानजी कहां निवास करते हैं? शंकराचार्य जी ने खोला रहस्य

Hindi

कहां रहते हैं हनुमानजी?

हनुमानजी अमर हैं, ये बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन कलयुग में वे कहां रहते हैं, इसके बारे में कम ही लोगों को पता है। महाभारत में उनके निवास के बारे में बताया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

शंकराचार्यजी ने खोला रहस्य

गोवर्धनमठ पुरी के वर्तमान शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये बता रहे हैं कि हनुमानजी का निवास कहां और उसका क्या प्रमाण है?

Image credits: wikipedia
Hindi

हनुमानजी ने भीम को बताई थी ये बात

शंकराचार्य श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी के अनुसार, ‘महाभारत के अनुसार, जब पांडु पुत्र भीम हनुमानजी से मिलते हैं तो उस समय वे अपने निवास स्थान के बारे में भी उन्हें बताते हैं।’

Image credits: Getty
Hindi

यहां रहते हैं हनुमानजी

शंकराचार्य श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी के अनुसार, ‘महाभारत में हनुमानजी ने अपने निवास के बारे में बताया है कि वे गंधमादन पर्वत पर कदली वन यानी कैलों के जंगल में रहते हैं।’

Image credits: Getty
Hindi

कहां है गंधमादन पर्वत?

ग्रंथों के अनुसार, सुमेरू पर्वत की चारों दिशाओं में गजदंत पर्वतों में से एक को गंधमादन पर्वत कहते थे। ये पर्वत धन के देवता कुबेर के राज्य में था। वर्तमान में ये तिब्बत में है।

Image credits: Getty
Hindi

यहां क्या करते हैं हनुमानजी?

शंकराचार्य श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी के अनुसार, गंधमादन पर्वत पर रोज गंधर्वों द्वारा रामलीला की जाती है, हनु्मानजी प्रसन्न होकर प्रतिदिन इस रामलीला का दर्शन करके प्रसन्न होते हैं।’

Image Credits: social media