साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में होगा। इस लेकर लोगों के मन में कईं प्रश्न हैं, जैसे ये सूर्य ग्रहण कब होगा, क्या ये भारत में दिखाई देगा? जानिए सूर्य ग्रहण से जुड़ी खास बातें…
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार को होगा। इस दिन चैत्र मास की अमावस्या रहेगी। खास बात ये है कि इसके अगले दिन यानी 9 अप्रैल, मंगलवार से हिंदू नववर्ष 2081 शुरू होगा।
भारतीय समय के अनुसार 8 अप्रैल, सोमवार को होने वाले साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण रात 10 बजकर 08 मिनिट से शुरू होगा, जो देर रात 01 बजकर 25 मिनिट पर समाप्त होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार, 8 अप्रैल को होने वाला सूर्य ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा। ये ग्रहण कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, जमाइका, नॉर्वे, पनामा आदि देशों में दिखाई देगा।
विद्वानों के अनुसार, भारत में सूर्य ग्रहण कहीं भी दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां सूतक नहीं माना जाएगा। जिन देशों में ये सूर्य ग्रहण दिखाई देगा, वहां 12 घंटे पहले सूतक शुरू हो जाएगा।
वैज्ञानिकों के अनुसार, 8 अप्रैल को होने वाला सूर्य ग्रहण आधी सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा। जिन देशों में ये ग्रहण दिखाई देगा, वहां दिन में ही रात जैसा नजारा दिखाई देगा।