ग्रंथों के अनुसार, दैनिक जीवन के कुछ काम हमेशा बैठकर ही करना चाहिए, खड़े होकर नहीं। ये काम यदि खड़े होकर किए जाएं तो इनका पूरा फल नहीं मिलता। जानें कौन-से हैं ये 5 काम…
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, भोजन हमेशा बैठकर ही करना चाहिए। खड़े होकर भोजन करना अच्छा नहीं माना गया है। खड़े होकर किए गए भोजन का पूरा पोषण शरीर को नहीं मिल पाता।
खड़ी अवस्था में कभी-भी पढ़ाई नहीं करना चाहिए। पढ़ाई हमेशा बैठकर आराम से करना चाहिए। बैठकर की गई पढ़ाई लंबे समय तक याद रहती है और इसके शुभ फल भी प्राप्त होते हैं।
ग्रंथों में मंत्र जाप के लिए कई जरूरी नियम बताए गए हैं। इन नियमों में ये बताया गया है कि मंत्र जाप कभी भी खड़े होकर नहीं करना चाहिए। ये काम हमेशा बैठकर करने से लाभ होता है।
कभी भी खड़ी अवस्था में गुरु को प्रणाम न करें। गुरु सामने हो तो उन्हें झुककर प्रणाम करें। जो लोग खड़े-खड़े ही गुरु को प्रणाम करते हैं, उन्हें गुरु की कृपा पूरी नहीं मिलती।
आयुर्वेद के अनुसार, कभी भी खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए। जो व्यक्ति ये गलती करता है, उसे कम उम्र में घुटनों में दर्द की समस्या शुरू हो जाती है। इसलिए पानी बैठकर ही पिएं।