Hindi

कौन-से 5 काम खड़े होकर नहीं बैठकर ही करना चाहिए?

Hindi

कौन-से 5 काम खड़े होकर नहीं बैठकर करना चाहिए?

ग्रंथों के अनुसार, दैनिक जीवन के कुछ काम हमेशा बैठकर ही करना चाहिए, खड़े होकर नहीं। ये काम यदि खड़े होकर किए जाएं तो इनका पूरा फल नहीं मिलता। जानें कौन-से हैं ये 5 काम…

Image credits: Getty
Hindi

भोजन खड़े होकर न करें

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, भोजन हमेशा बैठकर ही करना चाहिए। खड़े होकर भोजन करना अच्छा नहीं माना गया है। खड़े होकर किए गए भोजन का पूरा पोषण शरीर को नहीं मिल पाता।

Image credits: Getty
Hindi

खड़े होकर पढ़ाई भी न करें

खड़ी अवस्था में कभी-भी पढ़ाई नहीं करना चाहिए। पढ़ाई हमेशा बैठकर आराम से करना चाहिए। बैठकर की गई पढ़ाई लंबे समय तक याद रहती है और इसके शुभ फल भी प्राप्त होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खड़े होकर मंत्र जाप न करें

ग्रंथों में मंत्र जाप के लिए कई जरूरी नियम बताए गए हैं। इन नियमों में ये बताया गया है कि मंत्र जाप कभी भी खड़े होकर नहीं करना चाहिए। ये काम हमेशा बैठकर करने से लाभ होता है।

Image credits: Getty
Hindi

बैठकर ही करें गुरु को प्रणाम

कभी भी खड़ी अवस्था में गुरु को प्रणाम न करें। गुरु सामने हो तो उन्हें झुककर प्रणाम करें। जो लोग खड़े-खड़े ही गुरु को प्रणाम करते हैं, उन्हें गुरु की कृपा पूरी नहीं मिलती।

Image credits: freepik
Hindi

खड़े होकर पानी न पिएं

आयुर्वेद के अनुसार, कभी भी खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए। जो व्यक्ति ये गलती करता है, उसे कम उम्र में घुटनों में दर्द की समस्या शुरू हो जाती है। इसलिए पानी बैठकर ही पिएं।

Image credits: Getty

Shitala Saptami 2024 Date: कब करें शीतला सप्तमी व्रत?1 या 2 अप्रैल को

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण किस पर रहेगा भारी? जानें राशिफल से

Holi 2024: होली को किस ग्रंथ में कहा गया है ‘पटवास विलासिनी’?

जलती होलिका में डालें ये 5 चीजें, खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे