साल 2024 में बाबा महाकाल की कितनी सवारी शेष? आज ही नोट करें डेट

Ujjain Mahakal Sawari 2024 Live: मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकाल की चौथी सवारी आज 12 अगस्त, सोमवार को निकाली जा रही है। चांदी की पालकी में भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।

 

Ujjain Mahakal Sawari 2024 Live: उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान महाकाल चांदी की पालकी में बैठकर नगर भ्रमण करते हैं। 12 अगस्त को सावन के चौथे सोमवार को भी भगवान महाकाल की सवारी धूम-धाम से निकाली गई। सवारी में भगवान महाकाल ने पालकी में चंद्रमोश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दिए, वहीं हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव तथा नंदी पर उमा महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। 

पहले पूजा फिर निकली सवारी
सावन के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल की पालकी शाम 4 बजे मंदिर परिसर से बाहर निकली। इसके पहले सभामंडप में जिले के बड़े अधिकारी जैसे कलेक्टर, एसपी आदि ने पूजा-अर्चना की। इस पूजा में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। तय समय पर जैसे ही सवारी महाकाल मंदिर से बाहर निकली तो सशस्त्र बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर बाबा का सम्मान किया।

जनजाति कलाकारों ने दी प्रस्तुति
बाबा महाकाल की सवारी में इस बार भजन मंडली के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से जनजातीय कलाकारों ने भी अपनी पारंपरिक प्रस्तुति दी। सोमवार को सीधी जिले की घासी जनजातीय समूह द्वारा घसियाबाज नृत्य किया गया। सवारी तय मार्गों से होते हुए क्षिप्रा तट स्थित राम घाट पहुंची। यहां पूजा के बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर में आ गई।

Latest Videos

कब है सावन की अंतिम सवार?
इस बार सावन के 5 सोमवार हैं, जिनमें से 4 सोमवार निकल चुके हैं। सावन मास में भगवान महाकाल की अंतिम सवारी 19 अगस्त को निकलेगी। खास बात ये है इस दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। इसके बाद भाद्रपद मास के प्रथम 2 सोमवार को भी भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। जानें आगे महाकाल सवारी की डेट…
पांचवी सवारी- 19 अगस्त
छटी सवारी- 26 अगस्त
सातवीं सवारी- 2 सितंबर


ये भी पढ़ें-

Sawan 2024: क्या है भगवान शिव के धनुष और चक्र का नाम?


Rakshabandhan 2024: भाई को राखी बांधते समय कौन-सा मंत्र बोलें?


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh