Rangpanchami 2023: रंगपंचमी पर इस विधि से करें राधा-कृष्ण की पूजा, घर में रहेगी सुख-समृद्धि और पूरी होगी हर इच्छा

Rangpanchami 2023: होली के 3 दिन बाद रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है। ये पर्व मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में विशेष रूप से मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 12 मार्च, रविवार को है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की पूजा करने की परंपरा भी है।

 

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंगपंचमी (Rangpanchami 2023) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 12 मार्च, रविवार को है। ये पर्व मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दिन यहां विभिन्न समाज व संगठन वाले गैर (जुलूस) निकालते हैं। इंदौर में निकलने वाली गैर तो विश्व प्रसि्दध है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इसी दिन राधा और गोपियों के साथ होली खेली थी, तभी से रंगपंचमी मनाने की परंपरा चली आ रही है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की पूजा भी विशेष रूप से की जाती है। आगे जानिए पूजा विधि…

रंगपंचमी पर इस विधि से करें राधा-कृष्ण की पूजा
- रंगपंचमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद व्रत-पूजा का संकल्प लें और घर के किसी साफ स्थान पर एक बाजोट (पटिए) पर भगवान राधा-कृष्ण की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें।
- तस्वीर के निकट ही तांबे का पानी से भरा कलश भी रखें। इसके बाद तस्वीर पर कुंकम से तिलक लगाएं और फूल माला पहनाएं। कलश पर स्वस्तिक का चिह्न बनाएं और इसके ऊपर मौली बांधें।
- राधा-कृष्ण के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और धूप बत्ती भी। इसके साथ फूल, अबीर, गुलाल, रोली, चावल, पान आदि चीजें एक-एक करके चढ़ाते रहें। गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाएं।
- इसके बाद आसन पर बैठकर ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का जाप कमलगट्टे की माला से करें। कम से कम 1 माला (108 बार) जाप अवश्य करें। कलश में रखे जल को घर के हर कोने में छिड़कें।
- ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। अंत में भगवान राधा-कृष्ण की आरती करें और खीर का का प्रसाद परिवार के लोगों में बांट दें। राधा-कृष्ण की कृपा से आपकी हर कामना पूरी होगी।

Latest Videos

ये है राधा-कृष्ण की आरती
ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण
श्री राधा कृष्णाय नमः .
घूम घुमारो घामर सोहे जय श्री राधा
पट पीताम्बर मुनि मन मोहे जय श्री कृष्ण
जुगल प्रेम रस झम झम झमकै
श्री राधा कृष्णाय नमः .
राधा राधा कृष्ण कन्हैया जय श्री राधा
भव भय सागर पार लगैया जय श्री कृष्ण
मंगल मूरति मोक्ष करैया
श्री राधा कृष्णाय नमः .


ये भी पढ़ें-

Rangpanchami 2023: एक साल में 5 पंचमी तिथि होती है खास, जानें क्यों मनाते हैं रंग पंचमी उत्सव?


Rangpanchami 2023: रंगों का है ग्रहों से खास नाता, कौन-सा ग्रह अशुभ हो तो किस रंग की चीजों का दान करें?


Rangpanchami 2023: इस मंदिर में होती है देवी सीता की पूजा, नहीं है श्रीराम की प्रतिमा, रंगपंचमी पर लगता है मेला


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC