August 2023 Festival List: अगस्त 2023 में मनाएं जाएंगे कई बड़े व्रत-त्योहार, रक्षाबंधन भी इसी महीने, देखें पूरी लिस्ट

August 2023 Festival Calendar: साल 2023 का आठवां महीना अगस्त कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। ये महीना बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि महीने में सावन और सावन का अधिक मास दोनों रहेंगे। रक्षाबंधन जैसे त्योहार भी इस महीने में मनाए जाएंगे।

 

उज्जैन. साल 2023 का आठवां महीना अगस्त कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। त्योहारों के दृष्टिकोण से ये महीना बहुत ही खास रहेगा क्योंकि इस महीने में सावन के शुरूआती दिनों में सावन का अधिक मास रहेगा और बाद में सावन मास। (August 2023 Festival List) इस दौरान कई बड़े त्योहार मनाए जाएंगे जैसे नागपंचमी और रक्षाबंधन आदि। सावन के 4 सोमवार भी इसी महीने में रहेंगे। आगे जानिए अगस्त 2023 में मनाए जाने वाले सारे त्योहारों की डिटेल…

अगस्त मास के व्रत-त्योहारों की लिस्ट (August 2023 Festival List)
1 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, स्नान-दान पूर्णिमा
4 अगस्त, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत
7 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
8 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
12 अगस्त, शनिवार- कमला एकादशी व्रत
13 अगस्त, रविवार- प्रदोष व्रत
14 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार, शिव चतुर्दशी
15 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त, बुधवार- स्नान-दान अमावस्या, अधिक मास समाप्त
19 अगस्त, शनिवार- हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज, स्वर्ण गौरी व्रत
20 अगस्त, रविवार- दूर्वा गणपति व्रत, विनायकी चतुर्थी
21 अगस्त, सोमवार- नागपंचमी, श्रावण सोमवार
22 अगस्त, मंगलवार- कल्कि जयंती, मंगला गौरी व्रत
23 अगस्त, बुधवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
27 अगस्त, रविवार- पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त, सोमवार- प्रदोष व्रत, श्रावण सोमवार
29 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, ओनम
30 अगस्त, बुधवार- रक्षाबंधन
31 अगस्त, गुरुवार- स्नान-दान पूर्णिमा

Latest Videos

कब तक रहेगा अधिक मास? (Adhik Maas 2023)
अगस्त 2023 की शुरूआत सावन के अधिक मास से होगी। सावन का अधिक मास इसके पहले साल 2004 में आया था, यानी 19 साल पहले। सावन का अधिक मास 16 अगस्त तक रहेगा। इसके बाद सावन का शुक्ल पक्ष शुरू होगा, जो 31 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में 4 सावन सोमवार रहेंगे, जिसमें 2 सावन अधिक मास के अंतर्गत और 2 सावन मास के अंतर्गत आएंगे।

नागपंचमी पर दुर्लभ संयोग (Nagpanchami 2023 Date)
नागपंचमी का पर्व 21 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। यानी इस दिन श्रावण सोमवार रहेगा। श्रावण मास के सोमवार को नागपंचमी पर्व होना एक दुर्लभ संयोग हैं। कई सालों में एक बार ऐसा संयोग बनता है। सोमवार भगवान शिव का प्रिय वार है, वहीं नागपंचमी शिवजी के साथ-साथ नागों की पूजा के लिए भी विशेष दिन है। इसके पहले ऐसा संयोग साल 2019 में 5 अगस्त को बना था।



ये भी पढ़ें…

Nagpanchami 2023 Date: इस बार नागपंचमी पर दुर्लभ संयोग, जानें क्यों मनाया जाता है ये पर्व?


Krishna Janmashtami 2023: कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? न हों कन्फ्यूज, नोट करें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त

 

Sawan Somvar 2023: सावन के तीसरे सोमवार को बनेगा ‘शिव’ योग, 1 छोटा उपाय कर सकता है आपके वारे-न्यारे


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport