साल 2023 में कनाडा में कब, किस मंदिर को खालिस्तानियों ने बनाया निशाना? यहां जानें पूरी डिटेल

Canada-India dispute: कनाडा और भारत के बीच खालिस्तानियों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री खालिस्तानियों के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते भारत को भी कुछ सख्त निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

 

उज्जैन. कनाडा और भारत के बीच विवाद (Canada-India dispute) की स्थिति और गहरी होती जा रही है। ताजा समाचार के अनुसार, भारत ने कनाडा से अपने राजनयिक कर्मचारियों को कम करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय दिया था, जिसके बाद कनाडा ने भारत में काम करने वाले अपने अधिकांश राजनयिकों को कुआलालंपुर या सिंगापुर भेज दिया है। माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच स्थिति और बिगड़ सकती है।

कनाडा में लगातार हो रहे मंदिरों पर हमले (Details of attack on temples in Canada)
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार वहां हो रहे हिंदू विरोधी आंदोलन को दबाने में असफल रही है। कईं मौकों पर तो जस्टिन ट्रूडो खुद ही खालिस्तान समर्थकों के साथ खड़े दिखाई दिए हैं, जिससे उनका हौंसला और भी बुलंद हो रहा है। यही कारण है साल 2023 में कनाडा के अलग-अलग मंदिरों में तोड़-फोड़ की घटनाएं हुई हैं और वहां भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी आई हैं।

Latest Videos

जनवरी में तोड़ा गौरा-शंकर मंदिर
जनवरी 2023 में कनाडा के ब्राम्पटन शहर में स्थित गौरा शंकर मंदिर को सिख चरमपंथियों ने अपना निशाना बनाया और यहां तोड़-फोड़ की। खालिस्तान समर्थकों ने यहां ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लिखे। उस समय कनाडा के टोरंटो स्थित भारत के कॉन्सुलेट कार्यालय ने इसकी कड़ी निंदा की थी। हालांकि बाद में इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

अप्रैल में स्वामीनारायण को बनाया निशाना
अप्रैल 2023 में खालिस्तान समर्थकों ने ओंटेरियो प्रांत में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को निशाना गया और यहां जमकर तोड़फोड़ की गई। साथ ही मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। BAPS संगठन ने विंडसर में श्री स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाने पर चिंता भी जताई थी और तत्काल कार्रवाई के लिए घटना की सूचना भी स्थानीय पुलिस को दी थी।

अगस्त में फिर की मंदिर में तोड़-फोड़
अगस्त 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में खालिस्तानियों समर्थनों ने एक बार हिंदू मंदिर को निशाना बनाया यहां यहां तोड़फोड़ करते हुए मंदिर के गेट पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर चिपका दिए। खालिस्तानियों की ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।


ये भी पढ़ें-

क्या है ‘खालिस्तान’ शब्द का अर्थ, सबसे पहले कब हुआ इसका उपयोग?


कनाडा में हैं एक से बढ़कर एक मंदिर, इन 5 की बात है सबसे अलग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh