Chhath Puja 2025: छठ पूजा व्रत टूट जाए तो क्या करें? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से पापमुक्ति के उपाय

Published : Oct 24, 2025, 06:37 PM IST
chhath puja 2025

सार

छठ पूजा के दौरान गलती से आपका व्रत टूट जाए, तो घबराएं नहीं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, छठी मैया प्रेममयी हैं और सच्चे मन से प्रार्थना करने पर पापों को क्षमा कर देती हैं। आइए जानें इस दौरान क्या उपाय कर सकते हैं?

Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है। छठ पूजा के दौरान भक्त निर्जला व्रत रखेंगे और भगवान सूर्य और छठी माई की पूजा करेंगे। भक्त अपने परिवार और बच्चों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे। इस पर्व के दौरान भक्त 36 घंटे का व्रत रखते हैं। ध्यान दें कि कई भक्त अक्सर थकान, कमजोरी या निम्न रक्तचाप जैसी स्थितियों के कारण बीच में या गलती से अपना व्रत तोड़ देते हैं। ऐसे में सवाल उठता है: अगर छठ व्रत गलती से टूट जाए तो क्या करें? डर लगता है, कहीं छठी मैया नाराज न हो जाएं या उन पर दोष न लग जाए। आइए इस बारे में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी जी से जानें उपाय।

36 घंटे का कठिन छठ व्रत

छठ पूजा के पहले दिन, स्नान करके नहाय-खाय के दौरान सात्विक भोजन करें। फिर, दूसरे दिन पूरे दिन उपवास रखें और शाम को खीर का प्रसाद ग्रहण करें। तीसरे दिन निर्जला उपवास रखें और शाम का अर्घ्य दें। चौथे दिन, सुबह का अर्घ्य दें, घर लौटें और विधिपूर्वक व्रत खोलें। इस प्रकार 36 घंटे का कठिन छठ पूजा व्रत रखा जाएगा।

छठ पूजा तिथियां 2025

  • छठ पूजा के लिए नहाय-खाय - शनिवार, 25 अक्टूबर।
  • छठ पूजा के लिए खरना - रविवार, 26 अक्टूबर।
  • छठ पूजा के लिए रविवार का अर्घ्य - सोमवार, 27 अक्टूबर।
  • छठ पूजा के लिए उषा अर्घ्य - मंगलवार, 28 अक्टूबर।

ये भी पढ़ें- छठ पूजा में क्यों की जाती है कोसी भराई? जानें 5 गन्ने और इस अनोखी रस्म का रहस्य

छठ व्रत तोड़ने पर यह करें

  • यदि छठ व्रत बीच में ही टूट जाता है, तो सबसे पहले स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • मन को शांत करें और छठी मैया के लिए दीपक जलाएँ।
  • अब छठी मैया का ध्यान करें और क्षमा याचना करें।
  • छठी मैया से प्रार्थना करें कि अनजाने में व्रत भंग होने पर क्षमा करें और व्रत जारी रहने दें।
  • हालांकि, यदि छठ व्रत भंग हो जाए, तो फल और अनाज जैसी कुछ आवश्यक वस्तुएं दान करके प्रायश्चित करें।
  • व्रत तोड़ने के बाद, नकारात्मक विचार मन में न लाएं, जैसे कि कुछ अनहोनी हो जाएगी या कोई पाप हो जाएगा।
  • छठी मैया प्रेममयी हैं और आपको क्षमा कर देंगी और व्रत भंग के पाप से मुक्त कर देंगी।
  • इस प्रकार, अपने व्रत का संकल्प पूरा करते हुए, नियमानुसार अगला व्रत फिर से रखें।

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: नहाय-खाय के दिन भूलकर भी न करें ये 7 गलती, जानिए क्या खाएं क्या न खाएं?

Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Hindu Panchang: शुरू हुआ हिंदू पंचांग का दसवां महीना, जानें क्या है नाम, कब तक रहेगा?
Sunderkand: रामचरित मानस के सुंदरकांड में ‘सुंदर’ किसका नाम है, क्या आप जानते हैं?