छठ पूजा 2025 की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। भक्त स्नान करके, स्वच्छ वस्त्र धारण करके, शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करके पूजा करते हैं। झूठ, क्रोध, प्याज, लहसुन, मांस और मदिरा से दूर रहना चाहिए। सूर्य देव को अर्घ्य दें और घर में पवित्रता बनाए रखें।
Chhath Puja 2025 Dos And Don’ts: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगा। इस पर्व पर, भक्त अपने परिवार की खुशहाली के लिए कठोर व्रत रखने का संकल्प लेंगे और छठी मैया और सूर्य देव की पूजा करेंगे। छठ व्रत को कठिन माना जाता है। इसी प्रकार, कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ क्षेत्रों में मनाया जाने वाला छठ लोक आस्था का पर्व है जो नहाय-खाय से शुरू होकर सुबह अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। इस कड़ी में जानते हैं कि छठ व्रत के नियमों और व्रत साथ ही जानते हैं इस दौरान क्या करें और क्या न करें?
छठ पूजा के दौरान क्या करें?
- यदि संभव हो तो नदी में स्नान और भोजन करने से पहले स्नान अवश्य करें।
- नहाय-खाय के दिन स्वच्छ और नए वस्त्र पहनें।
- नहाय-खाय के दिन घर और पूजा स्थल की सफाई करें और पूरे घर में गंगाजल छिड़कें।
- नहाय-खाय के दिन घर में बना शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करें।
- भोजन से पहले पूजा करें और उगते सूर्य को अर्घ्य दें।
- नहाय-खाय के दिन झूठ बोलने, ईर्ष्या या किसी के प्रति क्रोध करने से बचें।
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: घाट नहीं जा सकते? घर पर ऐसे करें छठी मैया की पूजा, जानें पूरी विधि
छठ पूजा के दौरान क्या न करें?
- प्याज, लहसुन, मांस, शराब और तंबाकू का सेवन न करें।
- बाहर का खाना, मसालेदार या तला हुआ खाना खाने से बचें।
- बिना स्नान या पूजा किए भोजन करने से बचें।
- इस दिन खाए जाने वाले फलों और अन्य वस्तुओं को पुरानी या फटी हुई टोकरी में रखने से बचें।
- प्रसाद ग्रहण करने से पहले कुछ भी खाने से बचें।
- घर में क्रोध या कलह का माहौल न बनने दें।
ये भी पढ़ें- Labh Panchami 2025: कब है लाभ पंचमी, 25 या 26 अक्टूबर? जानें लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त और विधि
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
