नाक का छेद बड़ा हो तो बीमार रहते हैं ऐसे लोग, नाक के शेप से जानें फ्यूचर

Samudra Shastra: समुद्र शास्त्र के अनुसार, नाक के भी कईं आकार-प्रकार होते हैं, जिनके आधार पर किसी भी व्यक्ति के नेचर और फ्यूचर के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।

 

समुद्र शास्त्र ज्योतिष से संबंधित एक महत्वपूर्ण ग्रंथ हैं। इसमें शरीर के विभिन्न अंगों के आधार पर व्यक्ति के नेचर और फ्यूचर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। शरीर के खास अंगों में नाक भी एक है। नाक से ही चेहरे की सुंदरता भी बढ़ती है और इसी के जरिए हम सांस ले पाते हैं। समुद्र शास्त्र में नाक के भी कईं प्रकार बताए गए हैं। आगे जानिए नाक के प्रकार और उनसे जुड़ी खास बातें…

धनिनोग्रवक्रनासा दक्षिणविनता: प्रभक्षणा: क्रूरा:।
ऋज्वी स्वल्पछिद्रा सुपुटा नासा सभाग्यानाम्।। (वराह)
अर्थ- नाक के दोनों छिद्र समान हो और न ज्यादा बड़े व ज्यादा छोटे होने चाहिए। ऐसे लोग सौभाग्यशाली होती हैं और अपने जीवन में हर तरह का सुख प्राप्त करते हैं।

Latest Videos

सुखभाक् शुक्रसम नासाश्चिरजीवी शुष्कनासश्च (वराह)
अर्थ- जिनकी नाक पर ज्यादा मांस न हो ऐसे लोग लंबी उम्र जीते हैं। जिनकी नाम का आगे का नाम नोक वाला हो, उनकी आयु भी सामान्य से अधिक होती है।

छिन्नानुरूपा नासा स्याद् येषां तेगम्यगामिन:। (समुद्र)
अर्थ- जिन लोगों के नाक के छिद्र बहुत अधिक बड़े होते हैं, उन्हें अपने जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग बीमारियों से परेशान रहते हैं।

सीधे-सादे होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों की नाक सीधी होती है, वे आसानी से अपने दिल की बात किसी के सामने व्यक्त नहीं करते। ये लोग मुश्किल समय में भी शांत दिमाग से काम लेते हैं और हर काम सोच-समझकर करते हैं। ये लोग किसी बड़े सरकारी पद पर होते हैं। इनका दिमाग काफी तेज होता है।

कम उम्र में सफलता पा लेते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों की नाक चपटी होती है, ऐसे लोग कम उम्र में ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं। कला और खेल के क्षेत्र में भी इनकी विशेष रूचि होती है। ऐसे लोग काफी ईमानदार भी होते हैं और अपने खुद के बल पर नया एंपायर खड़ा करते हैं। ऐसे लोग समाज की ज्यादा चिंता नहीं करते।

जोशीले होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों की नाक थोड़ी उठी हुई होती है, ऐसे लोग फूर्तीले और जोशीले होते हैं। ऐसे लोग जल्दी भरोसा नहीं करते हैं। ये अपनी ही लाइफ में मस्त रहना पसंद करते हैं। अगर इनको कोई ज्यादा परेशान करता है तो ये बहुत क्रूर हो जाते हैं। इनके पास धन की कमी नहीं होती। ये बिजनेस में अच्छा नाम कमाते हैं।

षड़यंत्रकारी होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगोंकी नाक सामान्य से थोड़ी मोटी होती है, ऐसे लोग षड़यंत्रकारी होते हैं। पैसों की समस्या इनके साथ जीवन भर बनी रहती है। ये लोग नशे का आदि होते हैं, साथ ही मांसाहार करना पसंद करते हैं। ये कोई भी फैसला अचानक लेते हैं और उसके पीछे पूरी तरह से लग जाते हैं।


ये भी पढ़ें-

किस्मत पर सीधा असर डालती है हथेली की ये रेखा, तय करती है आपका फ्यूचर


किसे मिलेगी सरकारी नौकरी-बनेंगे बड़े अधिकारी? हथेली की इस रेखा में छिपा है राज


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM