आमतौर पर हनुमानजी के हाथ में गदा होती है, लेकिन ग्वालियर के जलालपुर रोड मुरैना हाईवे के पास बने हनुमान मंदिर में स्थापित प्रतिमा में उनके हाथों में तलवार दिखाई देती है, इसलिए इन्हें तलवार वाले हनुमान के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि हनुमानजी ने तलवार से ही अहिरावण का वध किया था, उसी स्वरूप में उनकी ये प्रतिमा यहां स्थापित की गई है। ये मंदिर लगभग 600 साल पुराना बताया जाता है।
ये भी पढ़ें-
Hanuman Jayanti 2024: हनुमान चालीसा और बजरंग बाण में क्या अंतर है?
Hanuman Jayanti 2024: घर से निकलने से पहले बोलें हनुमानजी के 12 नाम, कोई बाल बांका नहीं कर पाएगा
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।