Ganga Dussehra 2024: प्रेत बाधा हो या कोई और परेशानी, गंगा जल के ये 5 उपाय दूर करेंगे आपकी टेंशन

Ganga Dussehra 2024: इस बार गंगा दशमी यानी गंगा दशहरा का पर्व 16 जून, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन गंगा जल की पूजा से भी आप पुण्य लाभ ले सकते हैं और परेशानियों से बच सकते हैं।

 

Manish Meharele | Published : Jun 16, 2024 3:47 AM IST

Ganga Jal Ke Upay: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरे का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 16 जून, रविवार को है। मान्यता है कि सतयुग में इसी तिथि पर देवनदी गंगा धरती पर आई थी। इसलिए गंगा जल को परम पवित्र माना जाता है। घर में गंगा जल छिड़कने से भी आपकी कई परेशानियां अपने आप ही दूर हो सकती है। आगे जानें गंगा जल से जुड़े कुछ अन्य उपायों के बारे में…

घर में गंगाजल छिड़कने के फायदे
यदि आपके घर में कोई निगेटिव एनर्जी जैसे प्रेत बाधा आदि हो तो आप रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद अपने पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इससे आपके घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी। इसका पॉजिटिव असर घर के सदस्यों पर भी दिखाई देने लगेगा।

गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें
शिव महापुराण के अनुसार, यदि प्रतिदिन शिवलिंग का अभिषेक गंगाजल से किया जाए तो घर परिवार में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। यदि ये उपाय रोज न कर पाएं तो प्रति सोमवार को भी कर सकते हैं। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

नए घर में प्रवेश से पहले गंगाजल छिड़कें
अगर आपने नया घर बनवाया है तो इसमें प्रवेश करने से पहले पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करवाएं, जिससे की निगेटिविटी खत्म हो जाए। नया ऑफिस या दुकान शुरू करते समय भी ये उपाय करना चाहिए। इससे आपकी टेंशन काफी हद तक दूर हो सकती है

प्रेत बाधा से बचने का उपाय
अगर किसी व्यक्ति पर ऊपरी बाधा यानी भूत-प्रेत जैसी निगेटिव शक्ति का असर हो तो उसके ऊपर गंगा जल छिड़कने से उसकी ये परेशानी कम हो सकती हैं। इससे पीड़ित को आराम मिलता है और जल्दी ही वह इस समस्या से बाहर निकल आता है।

पानी में गंगा जल डालकर नहाएं
यदि आप चाहते हैं कि आपकी लाइफ में पाजिटिविटी बनी रहे तो रोज सुबह नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगा जल डालकर स्नान करें। इससे बुरे विचार आपके मन में नहीं आएंगे और न ही आफके ऊपर किसी ऊपरी बाधा का असर होगा।


ये भी पढ़ें-

किन 4 तरह के लोगों को रात में नींद नहीं आती? जानें कारण भी


Ashad Maas 2024: कब से शुरू होगा आषाढ़ मास, इस महीने में कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश