ये 3 गलतियां बना सकती हैं दर-दर का भिखारी !

सार

Garuda Purana: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है। इस ग्रंथ में लाइफ मैनेजमेंट से जुड़ी भी अनेक बातें बताई गई हैं। इसमें 3 ऐसे कामों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें करने से धनवान भी गरीब हो सकता है।

 

Garuda Purana Life Management: हमारे धर्म ग्रंथों में लाइफ मैनेजमेंट से जुड़ी अनेक टिप्स बताए गए हैं। इनमें ये भी लिखा है कि हमारी कौन-सी गलतियां धन हानि का कारण बन सकती है। गरुड़ पुराण भी हमारे प्राचीन ग्रंथों में से एक है। इस ग्रंथ में 3 ऐसे कामों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से कोई धनवान भी दर-दर का भिखारी बन सकता है। ये काम देखने में भले ही छोटे हों लेकिन हमारी लाइफ पर सीधे असर डालते हैं। जानें कौन-से हैं ये 3 काम…

सोम के बाद मंगल और बुध के बाद गुरुवार ही क्यों आता है?

 

Latest Videos

रात में जूठे बर्तन भूलकर भी न छोड़ें

कुछ लोग अक्सर आलस्य के कारण रात में जूठे बर्तन सिंग में छोड़ देते हैं और सुबह इन्हें साफ करते हैं। दिखने में ये बात भले ही छोटी लगे लेकिन इस वजह से हमारे घर में निगेटिव एनर्जी फैलती है और देवी लक्ष्मी भी ऐसे घर को तुरंत छोड़ देती हैं। ऐसा व्यक्ति भले ही कितना भी अमीर क्यों न हो, जल्दी ही गरीब हो जाता है। इसलिए भूलकर भी ये गलतियां न करें।

घर को गंदा रखना

गरुड़ पुराण जो लोग अपने घर की समय-समय पर सफाई नहीं करते और जिनके घर में चीजें इधर-उघर पड़ी रहती हैं, ऐसे लोग भी जल्दी ही गरीब हो जाते हैं क्योंकि ऐसे घर में देवी लक्ष्मी अधिक समय तक निवास नहीं करती। ऐसे घर में बीमारियां पनपती हैं और धन का फिजूल खर्च भी होता है। ऐसे परिवार का माहौल भी निगेटिव होता है। इसलिए रोज घर का झाड़ू-पोछ जरूर लगाएं और समय-समय पर पूरे घर की सफाई भी करें।

घर में कबाड़ इकट्ठा करना

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग अपने घर में कबाड़ इकट्ठा करके रखते हैं यानी अनुपयोगी चीजों को भी संभालकर रखते हैं। ऐसे परिवार में क्लेश होना आम बात है और इससे निगेटिविटी फैलती है। देवी लक्ष्मी भी ऐसे घर में निवास करना पसंद नहीं करतीं। इसलिए अगर आपके घर में भी ऐसी चीजें हैं तो इन्हें फौरन हटवा दें।


ये भी पढ़ें-

4 तरीकों से होता है साधुओं का अंतिम संस्कार, तीसरे को जान छूट जाएंगे पसीने


कब करें षटतिला एकादशी व्रत 2025? नोट करें सही डेट, पूजा विधि, मंत्र और मुहूर्त


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tahawwur Rana केस में इजराइल क्यों दे रहा है भारत को धन्यवाद?। Abhishek Khare
Agra: टेंट के खंभों पर चढ़ गए Karni Sena के लोग, केंद्रीय मंत्री SP Singh Baghel ने क्या कहा