Hanuman Jayanti 2024: हनुमानजी को क्यों चढ़ाते हैं सिंदूर, क्या जानते हैं आप?

Published : Apr 21, 2024, 08:37 AM ISTUpdated : Apr 23, 2024, 08:51 AM IST
hanuman jayanti 2024 01

सार

Hanuman Jayanti 2024 kab Hai: हनुमानजी से जुड़ी अनेक रोचक बातें, परंपराएं और मान्यतएं हमारे धर्म ग्रंथों में बताई गई हैं, लेकिन इनसे जुड़े तथ्यों के बारे में कम ही लोगों को पता है। हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा भी है। 

Hanuman Jayanti 2024 Date: हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार को मनाया जाएगा। मंगलवार को हनुमान जयंती होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है। हनुमानजी से जुड़ी अनेक परंपराएं हमारे समाज में प्रचलित हैं, लेकिन उनके पीछे का कारण कम ही लोगों को पता है जैसे हनुमानजी को सिंदूर क्यों चढ़ाते हैं आदि। आगे जानिए हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने से जुड़ी खास बातें…

क्यों चढ़ाते हैं हनुमानजी को सिंदूर? (Hanuman Ji Ko Sindur Kyo Chadate Hai)
पौराणिक कथाओं के अनुसार, एके बार हनुमानजी ने माता सीता को मांग में सिंदूर लगाते देखा तो इसका कारण पूछा। माता सीता ने बताया कि ऐसा करने से श्रीराम की उम्र बढ़ती है। हनुमानजी से सोचा मैं भी पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लेता हूं, जिससे श्रीराम अमर हो जाएंगे। ये सोचकर उन्होंने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया। ये बात जब श्रीराम को पता चली तो वे बहुत प्रसन्न हुए। तभी से मान्यता चली आ रही है कि हनुमानजी को सिंदूर लगाने से उनकी कृपा हमारे ऊपर बनी रहती है।

ये हैं हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने के 5 फायदे…
1. हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने से मंगल ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं। यदि किसी की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में हो तो उसे हर मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाना चाहिए।
2. अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को बुरी नजर लगी हो तो हनुमानजी के दाहिने पैर का सिंदूर उसे लगाने से फायदा होता है।
3. अगर कोई व्यक्ति ऊपरी बाधा जैसे भूत-प्रेत आदि से परेशान हैं तो उसे हनुमानजी के दाहिने पैर का सिंदूर लगाना चाहिए।
4. हनुमानजी के सिंदूर को एक ताबीज में भरकर उसे पहनने से सभी कामों में बहुत सारे फायदे होते हैं, इससे आने वाला संकट भी टल जाता है।
5. रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद हनुमानजी के दाहिने पैर का सिंदूर अपने मस्तक पर लगाने से परेशानियां दूर होती हैं और ग्रहों के बुरे असर से भी बचे रहते हैं।


ये भी पढ़ें-

Hanuman Jayanti 2024: सालों में एक बार बनता है हनुमान जयंती पर ऐसा दुर्लभ संयोग, जानें कैसे करें पूजा? नोट करें शुभ मुहूर्त


Hanuman Jayanti 2024 पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 12 दिसंबर 2025: हनुमान अष्टमी और रुक्मिणी जयंती आज, चंद्रमा करेगा राशि परिवर्तन