Har Har Mahadev Song: 1977 के टॉप 10 गीतों में शामिल था शिवजी का ये भजन, ये 5 आज भी ऑल टाइम फेवरेट

फिल्म ओ मॉय गॉड 2 (OMG 2) का दूसरा गीत जो भगवान शिव पर आधारित है, 27 जुलाई को रिलीज हो चुका है। इस गीत में भगवान शिव की आराधना की गई है। इसके पहले भी फिल्मों में महादेव के कई सुपरहिट भजन आ चुके हैं, जो आज भी लोगों की जुबां पर है।

 

Manish Meharele | Published : Jul 27, 2023 9:53 AM IST
16
ये हैं शिवजी के टॉप 5 फिल्मी भजन

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग मूवी ओ मॉय गॉड 2 (OMG 2) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। वैसे तो ये मूवी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी तक इसे सेंसर बोर्ड की अनुमति नहीं मिली है। 27 जुलाई को इस मूवी का दूसरा गाना हर-हर महादेव रिलीज हुआ, जिसमें अक्षयकुमार तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ 30 मिनट में ही इस गीत पर 60 हजार से ज्यादा लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं। इस मौके पर हम आपको शिवजी के उन 5 फिल्मी भजनों के बारे में बता रहे हैं जो आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं। इनमें से नंबर 1 वाला तो साल 1977 के टॉप 10 में से एक है।

26
सत्यम शिवम सुंदर गीत आज भी लोगों की पहली पसंद

ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है, शिव ही सुन्दर है
जागो उठ कर देखो, जीवन ज्योत उजागर है
सत्यम शिवम सुन्दरम, सत्यम शिवम् सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम, सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम, सत्यम शिवम् सुन्दरम
राम अवध में, काशी में शिव, कान्हा वृन्दावन में
दया करो प्रभु, देखू इनको हर घर के आँगन में,
राधा मोहन शरणम, सत्यम शिवम सुन्दरम….
एक सूर्य है, एक गगन है, एक ही धरती माता
दया करो प्रभु, एक बने सब, सबका एक से नाता
राधा मोहन शरणम, सत्यम शिवम् सुन्दरम…..
शिव ही सुन्दर है
सत्यम शिवम् सुन्दरम

36
इस गीत के बिना अधूरी है शिव भक्ति

ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे।
जीवन पथ पर, शाम सवेरे,
छाए है घनघोर अँधेरे॥
मै मूरख, तू अंतरयामी,
मै सेवक, तू मेरा स्वामी।
काहे मुझ से नाता तोडा,
मन छोड़ा, मन्दिर भी छोड़ा।
कितनी दूर लगाये तूने
जा कैलाश पे डेरे॥
ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे।
तेरे द्वार पे ज्योत जगाते,
युग बीते तेरे गुण गाते।
ना मांगू मैं हीरे मोती,
मांगू बस थोड़ी सी ज्योति।
खाली हाथ ना जाऊंगा मैं,
दाता द्वार से तेरे॥
ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे।
जीवन पथ पर, शाम सवेरे,
छाए है घनघोर अँधेरे॥
ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे।

46
इसे सुने बिना नहीं होता है शिव भक्तों का सवेरा

शिव नाम से है जगत में उजाला।
हरी भक्तो के है, मन में शिवाला॥
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,
तीनों लोक में तू ही तू।
श्रद्धा सुमन, मेरा मन बेलपत्री,
जीवन भी अर्पण कर दूँ॥
हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनो लोक में तू ही तू।
जग का स्वामी है तू, अन्तर्यामी है तू,
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू।
तेरी शक्ति अपार, तेरा पावन है द्वार,
तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार।
धुल तेरे चरणों की ले कर,
जीवन को साकार किया॥
हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ….
मन में है कामना, कुछ मैं और जानू ना,
ज़िन्दगी भर करू तेरी आराधना।
सुख की पहचान दे, तू मुझे ज्ञान दे,
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे।
तुने दिया बल निर्बल को,
अज्ञानी को ज्ञान दिया॥
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ….
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,
तीनों लोक में तू ही तू।
श्रद्धा सुमन, मेरा मन बेलपत्री,
जीवन भी अर्पण कर दूँ॥
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,
तीनों लोक में तू ही तू।

56
ये है ऑल टाइम फेवरेट शिव भजन

भोला भंडारी, सांई भोला भंडारी
भोला भंडारी, सांई भोला भंडारी
शिव भोला… शिव भोला…
शिव भोला भंडारी, साधु भोला भंडारी
सांई भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी
भस्मासुर ने करी तपस्या
वर दे ना त्रिपुरारी
जिसके सिर पर हाथ लगावे
भस्म हुये तन सारी
शिव भोला… शिव भोला…
शिव भोला भंडारी, साधु भोला भंडारी,
सांई भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी
शिव के सिर पर हाथ धरन की
मन में दुष्ट विचारी
भागे फिरत चहू दिस शंकर
लगा दैत्य दर भारी
गिरिजा रुप धर हरी हर बोले
बात असुर से प्यारी
जो तू मुझको नाच सिखावे
होऊ नार तुम्हारी
शिव भोला… शिव भोला…
शिव भोला भंडारी, साधु भोला भंडारी,
सांई भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी
नाच करत अपने सिर कर धर
भस्म गयो मती मारी
ब्रहृमनन्द दे दे जोई कोई माँगे
शिव भक्तन हितकारी
शिव भोला.. शिव भोला…
शिव भोला भंडारी, साधु भोला भंडारी,
सांई भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी
 

66
इसे सुन थिरकने लगते हैं शिव भक्तों कै पैर

बम-बम भोला… बम-बम भोला..
बम-बम भोला… बम-बम भोला..
हो..शिवजी बिहाने चले
पालकी सजाय के
भभूति लगाय के, ना…
ओ शिवजी बिहाने चले
पालकी सजाय के
भभूति लगाय के,
पालकी सजाय के, ना…
हो.. जब शिव बाबा करे तैयारी
कईके सकल समान हो..
दाहिने अंग त्रिशूल विराजे
नाचे भूत शैतान हो..
ब्रह्मा चले विष्णु चले
लईके वेद पुरान हो..
शंख, चक्र और गदा धनुष लै
चले श्री भगवान हो…
और बन-ठन के चलें बम भोला
लिये भांग-धतूर का गोला
बोले ये हरदम
चले लड़का पराय के..
हो भभूति लगाय के
पालकी सजाय के… ला..
ओ शिवजी बिहाने चले
पालकी सजाय के
भभूति लगाय के,
पालकी सजाय के, ना…
कोई आई, कोई आया
कोई आई, कोई आया
ओ माता मतदिन पर चंचललि
तिलक दलि लिलार हो
काला नाग गर्दन के नीचे
वोहू दियन फ़ुफ़कार हो..
लोटा फ़ेंक के भाग चलैलि
ताविज निकल लिलार हो..
इनके संगे बिबाह ना करबो
गौरी रही कुंवारी हो
कहें पारवती समझाईं
बतियाँ मानो हमरो माईं
जै भराइलै हाँ
हम करमवा लिखाय के
भभूति लगाय के
पालकी सजाय के… ना…
ओ शिवजी बिहाने चले
पालकी सजाय के
भभूति लगाय के,
पालकी सजाय के, ना…
ओम नमः शिवाय
ओम स्वाहा…
ओम नमः शिवाय
ओम स्वाहा…
ओ.. जब शिव बाबा मंडवा गईले
होला मंगलाचार हो
बाबा पंडित वेद विचारे
होला गुस्साचार हो
बजरबाटी की लगी झालरी
नागिन की अधिकार हो
विज मंडवा में नावन अईली
करे झंगन वडियार हो..
ए गो नागिन गिले विदाई
नावन गई ले चले पराई
सब हसे लागेला
देवता ठठाय के
भभूति लगाये के
पालकी सजायके ला …
हो भभूति लगाय के
पालकी सजाय के.. हाँ..
ओ शिवजी बिहाने चले
पालकी सजाय के
भभूति लगाय के,
पालकी सजाय के, ना…
तो कोमल रूप धरे शिवशंकर
खुशी भये नर-नारी हो
राजहि नाचन गान करईले
इज्जत रहें हमार हो
रहें वर साथी शिवशंकर से
केहू के ना पावल पार हो
इनके जटा से गंगा बहिली
महिमा अगम अपार हो..
जब शिवशंकर ध्यान लगाये
इन के तीनों लोक दिखाये
कहे दुःखहरन यही
छडो बनोवा के
भभूति लगाय के
पालकी सजाय के हाँ..
ओ शिवजी बिहाने चले
पालकी सजाय के
भभूति लगाय के,
पालकी सजाय के, ना…
ओ शिवजी बिहाने चले
पालकी सजाय के
भभूति लगाय के,
पालकी सजाय के, ना…


ये भी पढें-

Padmini Ekadashi 2023: 29 जुलाई को ’लक्ष्मी-नारायण’ योग में करें पद्मिनी एकादशी व्रत, जानें विधि, मुहूर्त और पारणा का समय


Ganesh Chaturthi 2023 Date: गणेश चतुर्थी को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन, जानें कब से होगी गणेश उत्सव की शुरूआत?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos