Vrat Mai Sabudana Kyo Khate Hai: व्रत-उपवास के दौरान साबूदाना विशेष रूप से क्यों खाया जाता है?

हिंदू धर्म में व्रत-उपवासों का विशेष महत्व है। व्रत के दौरान भोजन करने की मनाही होती है। व्रत में सिर्फ कुछ खास चीजें ही खाई जा सकती है, इन्हीं में से एक है साबूदाना। इससे बनी खिचड़ी, खीर व अन्य व्यंजन काफी स्वादिष्ट होते हैं।

 

Manish Meharele | Published : Jul 22, 2023 11:29 AM IST

15
जानें साबूदाने से जुड़ी हर खास बात

इस दिन सावन मास चल रहा है। अधिकांश लोग इस दौरान भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास करते हैं। व्रत के दौरान वैसे तो कुछ भी खाने की मनाही होती है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उपवास में कुछ खास चीजें खाई जा सकती हैं जैसे फल, दूध, सिंघाड़ा और साबूदाना आदि। (Vrat Mai Sabudana Kyo Khate Hai) इन सभी में व्रत के दौरान साबूदाना सबसे अधिक खाया जाता है। बहुत से लोगों को ये भी पता नहीं होगा कि साबूदाना आखिर है क्या? आज हम आपको साबूदाने से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

25
क्या होता है साबूदाना? (Kya Hota Hai Sabudana)

हम बचपन से ही व्रत-उपवास के दौरान साबूदाने की खिचड़ी और खीर आदि खाते आ रहे हैं, मगर बहुत ही कम लोगों को पता है कि साबूदाना आखिर होता क्या है। दरअसल साबूदाना कसावा नाम के पौधे से उत्पन्न एक स्टार्च है। दुनिया भर में कसावा को अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे सागो, टैपिओका आदि। इसका वानस्पति नाम है "Manihot Esculenta Crantz"।

35
कैसे बनता है साबूदाना? (Kaise Banta Hai Sabudana)

कसावा के पेड़ की जड़े, जिसे "टैपिओका रूट" भी कहते हैं, से सफेद रंग का गूदा निकलता है। इस गूदे को इकट्ठा कर महीनों तक बड़े-बड़े गड्ढों में सड़ाया जाता है। इसके बाद इसमें कुछ केमिकल मिलाकर मावे की तरह दिखने वाला आटा तैयार किया जाता है। इसे मशीनों की सहायता से छोटे-छोटे दानों में अर्थात साबूदाने के रूप में तैयार किया जाता है और फिर इस पर पॉलिश की जाती है, जिससे कि ये सफेद दिखाई देता है।

45
साबूदाना फलाहारी कैसे? (Sabudana Flahari Kyo Hai)

साबूदाने का उपयोग हम कई सदियों से फलाहार के रूप में करते आ रहे हैं। वैसे फलाहार का मूल अर्थ फल से है जो प्राकृतिक होते हैं। फलों की तरह साबूदाना भी पूरी तरह से प्राकृतिक होता है क्योंकि ये पेड़ की जड़ों से निकले गूदे से तैयार किया जाता है। पूर्णत: प्राकृतिक होने के कारण ही साबूदाने का सेवन फलाहारी खिचड़ी और खीर आदि के रूप में व्रत-उपवास में किया जाता है।

55
साबूदाने में होते हैं ये गुण

व्रत-उपवास के दौरान साबूदाना खाए जाने के पीछे एक और वजह भी है, वो हे इसमें छिपे प्राकृतिक गुण। साबूदाना में कार्बोहाइड्रेट काफी अधिक होता है, जो शरीर को जरूरी एनर्जी प्रदान करता है। व्रत के दौरान जब अन्य जरूर पोषक तत्व शरीर को नहीं मिलते और उस समय साबूदाने से प्राप्त कार्बोहाइड्रेट उनकी कमी पूरी करता है। साथ ही इसमें कुछ मात्रा में कैल्शियम व विटामिन सी भी होता है।


ये भी पढ़ें-

Adhik Maas Upay: अधिक मास में करें इन 8 में से किसी 1 मंत्र का जाप, दूर रहेंगे संकट और घर आएगी सुख-समृद्धि


ये हैं इस्लामिक देशों के 5 प्रसिद्ध शिव मंदिर, 1 तो हजारों साल पुराना


इन 4 चीजें जितनी भी मिलें, लेकिन हमेशा कम ही लगती हैं


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos