Angarak Chaturthi 2024: मंगल कर रहा ‘अमंगल’ तो 25 जून को शुभ योग में करें ये 5 उपाय

Angarak Chaturthi 2024 Upay: जब किसी मंगलवार को चतुर्थी तिथि का संयोग बनता है तो इसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। इस दिन भगवान श्रीगणेश के साथ मंगलदेव की पूजा भी करनी चाहिए। इससे मंगल ग्रह से संबंधित शुभ फल प्राप्त होते हैं।

 

Mangal Dosh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई ग्रह अशुभ फल दे रहा हो तो उसे शांत करने के लिए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। जो यदि अशुभ हो तो जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। मंगल को शांत करने के लिए अंगारक चतुर्थी पर उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस बार अंगारक चतुर्थी का संयोग 25 जून, मंगलवार को बन रहा है। जानें इस दिन मंगल ग्रह के दोष दूर करने के लिए कौन-से उपाय करें…

मंगल की चीजों का दान करें
मंगल का दोष दूर करने के लिए दान एक आसान उपाय है। अंगारक चतुर्थी के शुभ योग में मंगल से संबंधित चीजें जैसे मसूर की दाल, लाल कपड़ा, लाल चंदन, लाल रंग के फल और मिठाई, गेहूं, गुड़, लाल मिर्च, मूंगा रत्न, आदि चीजों का दान करना चाहिए। इससे शुभ फल मिलते हैं।

Latest Videos

मंगलदेव की पूजा करें
अंगारक चतुर्थी के शुभ योग में मंगलदेव की पूजा करना बहुत ही शुभ होता है। यदि स्वयं ये पूजा न कर पाएं तो किसी योग्य विद्वान की सहायता ले सकते हैं। यदि आपके घर के आस-पास मंगलदेव का कोई मंदिर हैं तो वहां जाकर भात पूजन भी करवा सकते हैं।

हनुमानजी की पूजा करें
मंगलवार को हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है। अंगारक चतुर्थी के शुभ योग में यदि हनुमानजी की पूजा की जाए तो कैसा भी मंगल दोष हो, शांत हो जाता है। इस दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें। संभव हो तो हनुमानजी के मंदिर में लाल ध्वज भी लगवाएं।

मंगल यंत्र की स्थापना करें
अंगारक चतुर्थी के शुभ योग में मंगल यंत्र की स्थापना अपने घर में करें। प्रतिदिन इसकी पूजा करें और संभव हो तो रोज सुबह मंगल ग्रह के मंत्रों का जाप भी करें। इस आसान उपाय से कुछ ही दिनों में मंगल दोष की शांति हो सकती है।


ये भी पढ़ें-

Kab Se Shuru Hoga Chaturmas 2024: कब से कब तक रहेगा चातुर्मास, क्या है इन 4 महीनों का महत्व?


पत्नी की कौन-सी 5 गलतियां पति कभी माफ नहीं करता?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi