Kab Se Shuru Hoga Chaturmas 2024: कब से कब तक रहेगा चातुर्मास, क्या है इन 4 महीनों का महत्व?

Chaturmas 2024: हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व है। चातुर्मास के अंतर्गत 4 महीने आते हैं- सावन, भादौ, आश्विन और कार्तिक। चातुर्मास से जुड़े अनेक नियम और परंपराएं हमारे धर्म ग्रंथों में बताई गई है।

 

Kab Se Shuru Hoga Chaturmas 2024: हिंदू धर्म में कईं मान्यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं। चातुर्मास भी इन परंपराओं में से एक है। नाम से ही पता चलता है कि चातुर्मास के अंतर्गत 4 महीने आते हैं। ये महीने हैं- सावन, भादौ, आश्विन और कार्तिक। धर्म ग्रंथों में इन 4 महीनों से संबंधित अनेक नियम बनाए गए हैं। इस दौरान लोगों को खान-पान से संबंधित विशेष सावधानी भी बरतने की सलाह दी जाती है। जानें इस बार चातुर्मास कब से कब तक रहेगा और इससे जुड़ी खास बातें…

कब से शुरू होगा चातुर्मास 2024? (Chaturmas 2024 Date)
धर्म ग्रंथों के अनुसार, चातुर्मास की शुरूआत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से होती है, जिसे देवशयनी एकादशी कहते हैं। ये चातुर्मास कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक रहता है, जिसे देवप्रबोधिनी एकादशी कहते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस बार चातुर्मास 17 जुलाई, बुधवार से शुरू होगा, जो 13 नवंबर, बुधवार तक रहेगा।

Latest Videos

चातुर्मास में क्यों नहीं होते विवाह आदि शुभ कार्य?
हिंदू परंपरा के अनुसार, चातुर्मास के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते। मान्यता है कि चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु पाताल लोक में जाकर शयन करते हैं। चूंकि मांगलिक कार्यों के दौरान देवता का जागना जरूरी है, इसलिए चातुर्मास के 4 महीनों में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है।

महादेव करते हैं सृष्टि का संचालन
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु सृष्टि का संचालन महादेव को सौंपकर पाताल लोक में शयन करने चले जाते हैं। पूरे 4 महीने तक भगवान शिव की सृष्टि का भार संभालते हैं और 4 महीने बाद देवप्रबोधिनी एकादशी पर जब भगवान विष्णु नींद से जागते हैं तो महादेव उन्हें पुन: सृष्टि का भार सौंप देते हैं। इसके बाद से ही मांगलिक कामों की शुरूआत भी हो जाती है।


ये भी पढ़ें-

पत्नी की कौन-सी 5 गलतियां पति कभी माफ नहीं करता?


Kamakhya Temple Facts: कामाख्या मंदिर में किस-किस पशु-पक्षी की दी जाती है बलि? जानें यहां के 5 रहस्य


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News