Angarak Chaturthi Upay: 25 जून को अंगारक चतुर्थी पर करें इन 4 में से कोई 1 उपाय, श्रीगणेश करेंगे हर बाधा दूर

Angarak Chaturthi Upay: ज्योतिष शास्त्र में कुल 16 तिथियां बताई गई हैं। इनमें से हर एक तिथि का स्वामी निश्चित है। उसी के अनुसार चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं। हर चतुर्थी तिथि पर इनकी पूजा विशेष रूप से की जाती है।

 

Manish Meharele | Published : Jun 25, 2024 3:36 AM IST

Angarak Chaturthi Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस तिथि चतुर्थी तिथि का संयोग मंगलवार से होता है, उसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। ऐसा संयोग साल में 1 या 2 बार ही बनता है। इस बार 25 जून को ये शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि मंगलवार को रहेगी। इस दिन यदि भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो हर बाधा दूर हो सकती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करें
अंगारक चतुर्थी के दिन स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश की मूर्ति का अभिषेक गाय के दूध से करें। अभिषेक करते समय गणेश स्त्रोत का पाठ भी करते रहें। इस उपाय से भगवान श्रीगणेश की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और सभी तरह के संकटों से बचे रहेंगे।

Latest Videos

मंत्रों का जाप करें
अंगारक चतुर्थी के दिन आप यदि भगवान श्रीगणेश के कछ विशेष मंत्रों का जाप करें तो इससे भी आपको फायदा मिल सकता है। मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें। ये हैं श्रीगणेश के कुछ विशेष मंत्र…
1- ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥
2- ॐ गं गणपतये नमो नमः
3- गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।'

जरूरतमंदों को दान करें
चतुर्थी तिथि पर यदि जरूरतमंदों को दान किया जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं। ध्यान रखें कि दान उसी व्यक्ति को देना चाहिए जो उसकी पात्रता रखता है। दान देते समय जाति, धर्म आदि का विचार नहीं करना चाहिए। चतुर्थी तिथि पर भोजन, अनाज, कपड़े आदि दान करें।

गणेश यंत्र की स्थापना करें
अंगारक चतुर्थी पर गणेश यंत्र की स्थापना अपने घर के पूजा स्थान पर करें। ये यंत्र बाजार में आसानी से मिल जाता है। विधि-विधान से इसकी स्थापना कर रोज उसकी पूजा करें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।


ये भी पढ़ें-

प्रेमानंद महाराज से जानें, ‘दान किसे दें, ब्राह्मण को या गरीब को?’


क्या आप भी गिनकर बनाती हैं रोटियां? इससे होने वाले नुकसान को जान आप भी कहेंगी ‘OMG’


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो