Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश? जानें उपाय

Pitru Paksha 2024: इस बार श्राद्ध पक्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 2 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान लोग अपने पितरों की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान आदि कईं उपाय करेंगे। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं।

 

Kaise Kare Tarpan: आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में श्राद्ध पक्ष मनाया जाता है। इसे पितृ पक्ष भी कहते हैं। इस बार श्राद्ध पक्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 2 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान लोग अपने पितरों को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय करेंगे जैसे ब्राह्मण भोज, गरीबों को दान आदि। एक उपाय ऐसा भी है जिसमें एक भी पैसा खर्च नहीं होगा और आपके पितृ भी खुश हो जाएंगे। जानें कौन-सा है वो उपाय…

तर्पण से प्रसन्न होते हैं पितृ
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, पितरों की शांति के लिए धर्म ग्रंथों में कईं उपाय बताए गए हैं। जल से तर्पण करना भी इन उपायों में से एक है। ग्रंथों के अनुसार, जो व्यक्ति जल से अपने पितरों का तर्पण करता है, इससे भी उन्हें शांति मिलती है और वे खुश होकर आशीर्वाद देते हैं। तर्पण कोई भी घर पर या नदी के तट पर कर सकता है।

Latest Videos

कैसे करें जल से पितरों का तर्पण?
यदि आप नदी में तर्पण करना चाहते हैं तो सुबह जल्दी उठकर नदी में जाकर स्नान करें और हथेली में जल लेकर अंगूठे के माध्यम से उसे नदी में ही छोड़ दें। ऐसा कईं बार करें। इसके बाद हाथ में जल लेकर सूर्यदेव को अर्पित करें और प्रार्थना करें – ‘हे सूर्यदेव। इस जल से मेरे पितरों को शांति प्रदान करें ताकि वे पितृ लोक में कोई परेशानी न हो।’

घर में कैसे करें तर्पण?
घर में जौ के आटे का एक पिंड बनाएं और इसे एक बड़े बर्तन में रख दें। दूसरे बर्तन में पानी लें और इसे हथेली में लेकर अंगूठे के माध्यम से उस पिंड पर डालते रहें। ऐसा तक तक करें जब तक बर्तन का पानी खत्म न हो जाए। ऐसा करते समय ऊं पितृदेवताभ्यो नम: मंत्र का जाप भी करते रहें। इससे भी पितरों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।


ये भी पढ़ें-

श्राद्ध पक्ष में न करें ये 6 काम, पितरों की नाराजगी पड़ेगी भारी


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025