Mangalvar Ke Upay: मंगलवार को किसकी करें पूजा, शुभ फल पाने के लिए कौन-से उपाय करें, किन चीजों का दान करें?

Mangalvar ko kya kare kya nahi: सप्ताह के दूसरा दिन होता है मंगलवार। इस वार का महत्व भी अनेक ग्रंथों में बताया गया है। मंगल का अर्थ होता है शुभ, इसलिए इस वार को बहुत ही शुभ फल देने वाला माना जाता है।

 

Mangalvar Ko Kya Kare-Kya Nahi: ज्योतिष शास्त्र में हर तिथि, नक्षत्र और वार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। सप्ताह के दूसरा दिन होता है मंगलवार। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि मंगल यानी शुभ तो ये मान्यता है कि मंगलवार को किए गए सभी काम सफल होते हैं और इनसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। मंगलवार से जुड़ी अनेक बातें भी धर्म ग्रंथों में बताया गई हैं। आगे जानिए मंगलवार को किस देवी-देवता की पूजा करें और इस दिन क्या करें-क्या करने से बचें…

मंगलवार को किस देवता की पूजा करें?
मंगलवार का स्वामी ग्रह है मंगल ग्रह। यानी इस दिन मंगल ग्रह से संबंधित उपाय करने चाहिए। जिसकी कुंडली में मंगल दोष हो, उनके लिए ये दिन बहुत खास होता है। मांगलिक दोष की शांति के लिए भी ये दिन बहुत उपयुक्त है। मान्यता के अनुसार, मंगलवार को ही हनुमानजी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन हनुमानजी की पूजा का भी विधान है।

Latest Videos

मंगलवार को क्या करना चाहिए?
1. मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करें, आरती करें और हनुमान चालीसा का पाठ भी। इन उपायों से आपको शुभ फल मिलेंगे।
2. मंगल ग्रह से संबंधित कोई उपाय या पूजा आदि करना हो तो इसके लिए भी मंगलवार अति शुभ दिन है।
3. मंगलवार को लाल रंग के कपड़े पहनने से शुभ फल मिलते हैं। ऐसा न कर पाएं तो लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें।
4. मंगलवार को लाल मसूर, लाल वस्त्र, गुड़, लाल चंदन आदि का दान करना चाहिए।
5. मंगलवार को बंदल को गुड़, चने या मूंगफली के दाने खिलाने से जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती हैं।

मंगलवार को कौन-से काम न करें?
1. मंगलवार को क्षौर कर्म नहीं करना चाहिए। यानी इस दिन न तो बाल कटवाएं, न शेविंग करवाएं। साथ ही इस दिन नाखून भी न काटें।
2. मंगलवार को काले रंग के कपड़े भूलकर भी पहनें, इससे जीवन में परेशानियां बनी रहेंगी।
3. मंगलवार को न तो किसी से पैसा उधार लें और न ही किसी को पैसा उधार दें।
4. मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि जाना जरूरी हो तो गुड़ खाकर यात्रा पर जाना चाहिए।
5. मंगलवार को हनुमानजी की पूजा का विधान है, इसलिए इस दिन तामसिक चीजों जैसे शराब, मांस आदि का सेवन न करें।


ये भी पढ़ें-

प्रेमानंद महाराज: क्या महिलाएं हनुमानजी की पूजा कर सकती हैं?


Astro Tips For Somvar: सोमवार को क्या करें और क्या करने से बचें, इस दिन किन चीजों का दान करने से बढ़ेगा गुड लक?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara