किन लोगों की कम उम्र में हो सकती है मौत? बता देती है हथेली की ये रेखा!

Hastrekha Shastra: हमारी हथेली में कईं रेखाएं होती हैं, इनमें से एक है आयु रेखा। हथेली में इस रेखा की स्थिति देखकर किसी भी व्यक्ति की आयु के बारे में काफी हद तक अनुमान लगाया जा सकता है।

 

Manish Meharele | Published : Sep 24, 2024 10:01 AM IST / Updated: Sep 24 2024, 03:34 PM IST

Aayu Rekha In Palmistry: हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि उसकी उम्र कितनी है? हस्तरेखा में इस पर गहराई से अध्ययन किया गया है। हथेली में स्थित आयु रेखा की स्थिति देखकर किसी भी व्यक्ति की उम्र के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। आयु रेखा सबसे छोटी अंगुली के नीचे से स्थित बुध पर्वत के नीचे से शुरू होती है, जो ऊपर की ओर उठती हुई आगे बढ़ती है, इसे ह्रदय रेखा भी कहते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार…

आयुषां योगास्त्रिविधास्तत्रा-त्रिविधिाश्चयुषां योगा: स्वल्पायुर्मध्यतोत्तमा:
द्वात्रिंशत्पूर्वमल्पायुर्मध्ययायुस्तो भवेत्।
चतु:षटया: पुरस्तात्तु ततो दीर्घमुदाह्रतम्
उत्तमायु: शतादूर्घ्वमिति शास्त्रेषु निश्चितम्।।

अर्थ- आयु रेखा जिसे ह्रदय रेखा भी कहते हैं को देखकर किसी भी व्यक्ति की आयु के बारे में जाना जा सकता है। यदि आयु रेखा पूरी तरह से स्पष्ट होती है तो ऐसा व्यक्ति लंबी उम्र (लगभग 80 से 100 साल) जीता है। यदि आयु रेखा मध्यम फल देने वाली हो तो व्यक्ति की आयु एवरेज होती है यानी 60 से 80 साल तक। अगर आयु रेखा स्पष्ट न हो और बीच-बीच में टूटी हुई हो तो ऐसे व्यक्ति की मृत्यु कम उम्र में ही हो जाती है।

Latest Videos

पूर्वमायु: परीक्षेत पश्चाल्यक्षणमादिशेत्।
निरायुष: कुमारस्य लक्षणै: किं प्रयोजनमिति।।
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की आयु रेखा बुध पर्वत से गुरु पर्वत तक साफ-साफ दिखाई दे और उसमें कोई दोष न हो तो ऐसा व्यक्ति लंबी उम्र प्राप्त करता है। ये लोग सुख-समृद्धि वाला जीवन जीते हैं।
- जिस व्यक्ति के हथेली में आयु रेखा शनि पर्वत तक साफ-साफ और दोष मुक्त दिखाई देती है, ऐसा व्यक्ति मध्यम आयु वाला होता है। इन्हें अपने जीवन में कईं उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।
- जिस व्यक्ति की आयु रेखा अपने मूल स्थान से निकलकर शनि या गुरु स्थान तक जाए और ये बहुत पतली व छिन्न-भिन्न हो तो ऐसे व्यक्ति की मृत्यु कम उम्र में ही हो जाती है। ये कई बीमारियों से परेशान रहते हैं।

 

तर्जनीमूलगामिन्यां रेखायां छिद्रता यदि।
श्वाविन्-मूषिक-मार्जार-सर्पदंशो भविष्यति।।

अर्थ- जिस व्यक्ति की हथेली में आयु रेखा अपने मूल स्थान से निकलकर तर्जनी अंगुली तक जाती है और वह टूटी-फूटी व काले रंग के दाग वाली हो तो, ऐसे व्यक्ति की मृत्यु विषैले जानवर के काटने से होती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान…
1. जिस व्यक्ति की हथेली में आयु रेखा उलझी हुई होती है, ऐसे व्यक्ति के जीवन में कईं परेशानियां आती हैं और ये हमेशा किसी न किसी उलझन में रहता है।
2. आयु रेखा जगह-जगह से टूटी हुई हो तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में कईं बार भयानक हादसे होने की आशंका बनी रहती है।
3. आयु रेखा अत्यंत पतली हो तो ऐसा व्यक्ति शारीरिक रूप से बहुत कमजोर रहता है।


ये भी पढ़ें-

पत्नी के आने से किसकी चमकती है किस्मत-मिलता है पैसा? जानें पैर के अंगूठे से


किस टाइप के लड़कों से जल्दी अट्रैक्ट होती हैं लड़कियां?बताता है हथेली का ये हिस्सा


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर । 1 October New Rule
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee