‘मेरी प्रेमिका की शादी हो रही है’, बोलकर रोने लगा युवक, प्रेमानंद महाराज ने उसे क्या समझाया?

Published : Feb 14, 2025, 03:51 PM IST
premanand maharaj 01

सार

premananda maharaj video: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास रोज अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। बाबा उन समस्याओं का समाधान बहुत ही सहज तरीके से करते हैं और लोगों के मन की शंका को दूर करते हैं। 

premananda maharaj Life Management: प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक उनसे अपनी प्रेमिका की शादी की बात बोलकर फूट-फूटकर रोने लगता है। बाबा उसकी समस्या को सुनते हैं और फिर उसे कुछ समझाइश देते हैं। इस दौरान युवक और बाबा के बीच जो बात हुई उसे हर युवा को जरूर सुनना चाहिए। आगे जाने क्या है उस वीडियो में…

पति और परिवार को कैसे खुश रखें? प्रेमानंद महाराज ने बताई 5 टिप्स

प्रेमानंद महाराज से युवक ने कहा ‘मैं जिस लड़की से प्रेम करता था उसका आज विवाह हो रहा है, मैं क्या करूं?’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘आज आपको नाचना चाहिए, यदि आपको उससे प्रेम है तो। खुशियां मनानी चाहिए कि जिसको आपने प्यार किया उसे उसका मनचाहा जीवनसाथ मिल गया, उसका आगे का जीवन सुखमय रहे, ऐसी आपको कामना करनी चाहिए।’

युवक ने कहा ‘वो लड़की भी मुझसे प्रेम करती है?’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘उसने तुमसे अच्छा देखा होगा, तभी उसकी पसंद बदल गई और वो दूसरे की ओर झुक गई। ये प्रेम नहीं होता। उसका मन जिधर जा रहा हो, जाने देना चाहिए।’

युवक ने फिर कहा ‘उसकी शादी जबरदस्ती की जा रही है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘प्रेम के मामले में जबरदस्ती नहीं हो सकती। प्रेम करने वाले किसी के दवाब में नहीं रहते। प्रेम दवाब को मानता ही नहीं और जो दवाब को मानता है वो प्रेम नहीं हो सकता।’

युवक ने कहा ‘अब मैं क्या करूं?’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जब तुमने देख लिया को उसका रास्ता अलग है तो उसे आशीर्वाद देना चाहिए। उससे बचकर निकलना चाहिए। उसे आशीर्वाद दो कि तुम्हारा जीवन मंगलमय हो। जिससे तुम्हारा विवाह हुआ है, तुम उसकी होकर रहो। अब हम तुम्हारे रास्ते में कभी नहीं आएंगे।’


ये भी पढ़ें-

1 महीने में पेट हो जाएगा अंदर, करें प्रेमानंद महाराज के बताए ये 3 काम


महिलाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं ये 6 आदतें, आज ही बना लें इनसे दूरी

 

PREV

Recommended Stories

Akhurath Chaturthi 2025: कब होगा अखुरथ चतुर्थी का चंद्रोदय? जानें टाइम
Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय