Premananda Maharaj Viral Video: क्यों क्रोधित हुए प्रेमानंद महाराज, किसे दी ‘सर्वनाश’ की चेतावनी?

Published : Jun 10, 2024, 04:30 PM IST
Premananda-Maharaj-Viral-Video

सार

Premananda Maharaj of Vrindavan: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज वैसे तो अपने प्रवचनों के चलते सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं, लेकिन इस बार वे अपने क्रोध और चेतावनी के चलते चर्चा में हैं। 

Premananda Maharaj of Vrindavan: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अक्सर अपने प्रवचनों के चलते सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं, लेकिन इन दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुछ लोगों को व्यास पीठ से ही चेतावनी देते नजर आ रहा हैं और लोगों को ऐसे संत-महात्मा से दूर रहने के लिए बोल रहे हैं। जानें क्या है इस वीडियो में और क्यों क्रोधित हो रहे हैं प्रेमानंद महाराज

वीडियो देख बाबा ने दी चेतावनी
वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज बता रहे हैं कि उनके द्वारा एक वीडियो देखा गया जिसमें कोई भागवताचार्य राधा रानी के बारे में गलत बातें बोल रहा हैं। ये वीडियो देखकर प्रेमानंद बाबा काफी क्रोध में आ गए और व्यास पीठ से ही बोलें कि ‘जो लोग राधा तत्व को नहीं जानते, वे ही इस प्रकार की बातें करते हैं। राधा रानी को करुणायी हैं वे सबको माफ कर देती हैं लेकिन यदि लाडली जू के किसी भक्त का ह्रदय ये सुनकर जल गया तो आप न तो इस लोक के रहेंगे और न ही परलोक के। लोगों को भी ऐसे भागवताचार्यों से दूर ही रहना चाहिए।’

भक्तों को भी होती है नरक की प्राप्ति
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जो लोग ऐसे भागवताचार्यों से कथा सुनते हैं और अपनी इष्ट की बुराई सुनते हैं, उन्हें भी नरक की प्राप्ति होती है। राधा रानी के जन ऐसे हैं जो ऐसे भागवताचार्यों का भी सर्वनाश करने की सामर्थ्य रखते हैं। ऐसे भागवताचार्यों को कोई नहीं बचा सकता। ये श्राप नहीं है ये परिणाम है।’

कैसे मिलेगी इस अपराध से मुक्ति?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर ऐसे लोग अपनी गलती का पश्चाताप करना चाहते हैं तो वे सीधे बरसाना जाएं और वहां साष्ठांग दंडवत होकर लाडली जू को प्रणाम कर अपने घुटने टेककर कहें कि मुझसे गलती हो गई, मैं आपकी महिमा को नहीं जानता था। तो राधा रानी उसे क्षमा करने में बिल्कुल देर नहीं करेंगी।’


ये भी पढ़ें-

प्रेमानंद महाराज ने क्यों कहा ‘बहुत खतरनाक समय आने वाला है?’


किन 7 तरह के लोगों का मजाक उड़ाना पड़ सकता है भारी? भूलकर भी न करें ऐसी गलती


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम