Vivah Muhurat 2024: उदय होने वाला है शुक्र ग्रह, नोट करें जुलाई से दिसंबर 2024 तक के विवाह मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024: पिछले दो महीने यानी मई और जून 2024 में विवाह का एक भी मुहूर्त नहीं था, इसका कारण था शुक्र ग्रह का अस्त होना। जून के अंतिम सप्ताह में शुक्र ग्रह उदय होगा, जिससे विवाह आदि शुभ कार्य किए जा सकेंगे।

 

Vivah Muhurat July-December 2024: हिंदू धर्म में बिना मुहूर्त के विवाह आदि शुभ कार्य नहीं किए जाते। पिछले दो महीने यानी मई-जून 2024 में विवाह का एक भी शुभ मुहूर्त नहीं था। इसका कारण है शुक्र ग्रह का अस्त होना। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जून 2024 के अंतिम सप्ताह में शुक्र ग्रह उदय हो जाएगा। ऐसा होने से जुलाई 2024 में विवाह आदि शुभ कार्य किए जा सकेंगे। जुलाई में ही देवशयनी एकादशी से विवाह मुहूर्तों पर एक बार फिर से रोक लग जाएगी। आगे जानिए जुलाई से दिसंबर 2024 तक, कब-कब हैं विवाह मुहूर्त…

कब उदय होगा शुक्र ग्रह?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, शुक्र ग्रह 4 मई 2024 को अस्त हुआ था, जो अब 27 जून को उदय होने वाला है। इसके बाद भी विवाह आदि शुभ कार्यों के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। शुक्र उदय होने के बाद विवाह का पहला शुभ मुहूर्त जुलाई 9 जुलाई को रहेगा।

Latest Videos

देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को
जुलाई 2024 में 9 से 17 तारीख के बीच विवाह के 6 शुभ मुहूर्त रहेंगे। 17 जुलाई को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी रहेगी, जिसे देवशयनी एकादशी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन से अगले चार महीनों तक भगवान विष्णु पाताल लोक में शयन करने आते हैं, इसलिए इन 4 महीनों में विवाह के मुहूर्त नहीं होते।

नवंबर 2024 में नींद से जागेंगे भगवान विष्णु
जुलाई से लेकर नवंबर तक विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से भगवान विष्णु नींद से जाग जाएंगे। इसके बाद विवाह के शुभ मुहूर्त फिर से शुरू हो जाएंगे। नवंबर-दिसंबर 2024 में विवाह के कुल 16 शुभ मुहूर्त रहेंगे।

ये हैं जुलाई से दिसंबर 2024 तक विवाह के शुभ मुहूर्त
जुलाई- 9, 11, 12, 13, 14, 15
नवंबर- 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29
दिसंबर- 4, 5, 9, 10, 14


ये भी पढ़ें-

कौन-सी 5 चीजें पत्नी को भूलकर भी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए?


Shukra Rashifal June 2024: शुक्र का राशि परिवर्तन किन लोगों के लिए रहेगा अशुभ, किसे होगा धन हानि-कौन रहेगा बीमार?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम