प्रेमानंद महाराज: ताबीज बांधने से या घोड़े की नाल की अंगूठी पहनने से क्या होता है?

Premanand Maharaj of Vrindavan: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने और उनके प्रवचन सुनने के लिए रोज हजारों लोग आते हैं। महाराज श्री अपने प्रवचनों के दौरान समाज पर फैले अंधविश्वास पर भी कड़ा प्रहार करते हैं।

Manish Meharele | Published : Apr 5, 2024 8:22 AM IST

Life Management of Premanand Maharaj: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज वर्तमान में सबसे अधिक लोकप्रिय संत हैं। यही कारण है रोज उनके दर्शन करने और प्रवचन सुनने के लिए हजारों लोग उनके पास आते हैं। बातों ही बातों में प्रेमानंद महाराज समाज में फैली कुरितियों और अंधविश्वास पर भी कड़ा प्रहार करते हैं। महाराज श्री के प्रवचन के वीडियो भी आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें में टोने-टोटकों पर खुलकर बोलते नजर आ रहे हैं। जानें क्या है इस वीडियो में…

टोने-टोटकों पर क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने
वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज बोल रहे हैं कि ‘आप सभी को बुरा लग सकता है लेकिन ताबीज बांधने से या घोड़े की नाल की अंगूठी पहनने से कुछ नहीं होता और कुछ होने भी नहीं वाला। पाप आचरण करने के बाद यदि तुम पूरा एक टैंकर तेल भी चढ़ा दो शनि भगवान को तो भी वो तुम्हारा नाश ही करेंगे। क्योंकि वो तेल से प्रसन्न नहीं होते, वे हरि के शरणागत से प्रसन्न होते हैं।’

और क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘सब हरि के अनुचर हैं, यदि तुम श्रीकृष्ण के दास हो तो तुम्हें किसी को तेल चढ़ाने की जरूरत नहीं, स्वयं को चढ़ा दो हरि के चरणों में। और यदि तुम हरि के विमुख हो यानी भगवान के भक्त नहीं हो तो तेल नहीं तेल की फैक्ट्री भी शनिदेव को चढ़ा दो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’

इन लोगों का पतन होना निश्चित
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘ जो लोग भगवान हरि के भक्त नहीं है और सद्मार्ग पर नहीं चलते तो ऐसे लोगों का पतन होना निश्चित है, ये मानकर चलो। इसलिए भगवान में मन लगाओ और टोने-टोटकों का सहारा लेना छोड़ दो।’


ये भी पढ़ें-

Bhutadi Amavasya Surya Grahan 2024: भूतड़ी अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का दुर्लभ संयोग, किन लोगों को रहना होगा सावधान?


Chaitra Navratri 2024 Bhog List: नोट करें नवरात्रि के 9 दिनों के भोग


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!