
Premananda Maharaj Viral Video: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अपने पास आने वाले हर भक्त की समस्या का समाधान बताते हैं। चाहे वो समस्या धर्म से जुड़ी है, आध्यात्म से या सांसारिक जीवन से। यही कारण है कि प्रतिदिन उनसे मिलने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इनमें से कुछ ही लोग उनसे मिल पाते हैं। प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे बीमार पशुओं के जहर देकर मारने से संबंधित सवाल पूछ रहा है। जानें क्या है इस वीडियो में…
भक्त ने पूछा प्रेमानंद महाराज से सवाल
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति प्रेमानंद बाबा से बोल रहा है कि ‘मैं पशुओं का डॉक्टर हूं, कभी-कभी किसी पशु जैसे गाय- भैंस आदि को असाध्य रोग हो जाता है। ऑपरेशान आदि उपचार करने के बाद भी पशु अधिक समय तक जीवित नहीं रहता। ऐसी स्थिति में हमसे ये कहा जाता है कि बीमार पशु को जहर का टीका लगाकर मार दो ताकि वो अधिक समय तक तड़पता न रहे और उसे मुक्ति मिल जाए, क्या ये सही है।’
क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘इस विषय में विज्ञान क्या कहता है ये तो हम नहीं जानते लेकिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से ऐसा करना ठीक नही है। यदि वो रोगी पशु 100 दिन तक तड़पने के बाद मरेगा तो उसके सभी पाप नष्ट हो जाएंगे और वह मोक्ष को प्राप्त हो सकता है। और यदि आप उसे जहर का इंजेक्शन देकर मारते हैं तो अगले जन्म में उसे पापों का हिसाब चुकाना होगा और ऐसा करने से आपका भी अपराध बन जाएगा’
न करें ये गलती
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘किसी भी प्राणी को जहर देकर मारने का समर्थन आध्यात्म नहीं करता, चाहे विज्ञान जो भी कहे। आध्यात्म कहता है कि रोगी पशु की जितनी हो सके, उतनी सेवा करो ताकि उसके पाप नष्ट हो जाएं और इससे सेवा करने वाले को भी पुण्य फल प्राप्त होंगे।’
ये भी पढ़ें-
सारी गलत आदतें खत्म हो गई लेकिन कामवासना नहीं छूट रही, क्या करूं?
प्रेमानंद महाराज: बच्चे लव मैरिज करना चाहें तो माता-पिता क्या करें?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।