
Gift Ideas According To Numerology: न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष में डेट ऑफ बर्थ को जोड़कर लकी नंबर निकाला जाता है। ये नंबर एक विशेष ग्रह से संबंधित होता है। उस ग्रह से संबंधित गिफ्ट यदि किसी को दिया जाए तो इससे इसका गुड लक बढ़ता है और उसकी लाइफ में खुशहाली भी बनी रहती है। रक्षाबंधन पर अगर आप अपनी बहन को कोई अच्छा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आगे जानिए बर्थ डेट के अनुसार उसे गिफ्ट में क्या दे सकते हैं…
अगर आपकी बहन की डेट ऑफ बर्थ 15/8/2001 है तो इन अंकों का कुल योग हुआ 26। अब इन दोनों अंकों को जोड़ने पर हमें अंक 8 मिलता है, यही लकी नंबर, मूलांक और बर्थ नंबर कहलाता है।
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan 2025: नोट करें भाई को राखी बांधने का मंत्र, जानें फायदे
Raksha Bandhan 2025: गुड लक के लिए भाई को किस रंग की राखी बांधें?
अगर आपकी बहन की डेट ऑफ बर्थ को जोड़ने पर अंक 1 आता है तो इस अंक के स्वामी सूर्यदेव हैं। अंक 1 वाली बहन को आप गोल्ड ज्वैलरी, तांबे की वस्तुएं या लाल रंग की ड्रेस उपहार में दे सकते हैं। इससे इनकी लाइफ में खुशहाली बनी रहेगी।
आपकी बहन का लकी नंबर 2 है तो इस अंक के स्वामी चंद्रदेव हैं। इस अंक वाली बहन को आप चांदी के आभूषण, मोती, सफेद रंग की ड्रेस या कोई शो-पीस उपहार में दे सकते हैं। इससे इनका गुड लक भी बढ़ेगा और मानसिक शांति भी मिलेगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार, अंक 3 गुरु ग्रह से संबंधित है। अगर आपकी बहन का लकी अंक 3 है तो आप उसे पीले रंग की ड्रेस, कोई धार्मिक किताब, पूजा की सामग्री, पीले फल और मिठाई उपहार में दे सकते हैं।
न्यूमरोलॉजी की मानें तो 4 अंक राहु से जुड़ा है। अगर आपकी बहन का लकी नंबर 4 है तो आप उसे लेदर बैग, आसमानी रंग के कपड़े, घड़ी या अन्य कोई गैजेट उपहार में दे सकते हैं। इससे इन्हें किस्मत का साथ मिल सकता है।
अंक 5 का स्वामी बुध ग्रह है। आपकी बहन का लकी नंबर यानी मूलांक 5 है तो आप उसे हरे रंग की वस्तुएं, ड्रेस, पन्ना रत्न या उसकी पसंद की किताबें उपहार में दे सकते हैं। इससे इन्हें बुध ग्रह से संबंधित शुभ फल आसानी से मिल सकते हैं।
अंक 6 के स्वामी शुक्रदेव हैं। इस लकी नंबर वाली बहन के लिए इत्र, सोने या चांदी के आभूषण, पिंक कलर की ड्रेस या अन्य कोई लग्जरी आइटम उपहार में दे सकते हैं। इससे इन्हें शुक्र ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलने में आसानी होगी।
अंक 7 केतु का है। अगर आपकी बहन का लकी नंबर 7 है तो आप उन्हें चांदी के आभूषण, स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन, म्यूजिक सिस्टम या कैमरा उपहार में दे सकते हैं। इनके अलावा डार्क ब्लू कलर की ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं।
8 अंक का स्वामी शनि है। इस अंक वाली बहन को आप नीलम रत्न, नीले या काले रंग की ड्रेस, ड्राय फ्रूट का गिफ्ट हैम्पर आदि चीजें उपहार में दे सकते हैं। इससे शनिदेव की कृपा इनके ऊपर हमेशा बनी रहेगी।
अंक 9 मंगल से संबंधित है। अगर आपकी बहन का लकी नंबर 9 है तो आप उसे तांबे की वस्तुएं, लाल रंग की ड्रेस या शो-पीस, खेल से संबंधित वस्तुएं उपहार में दे सकते हैं। इससे इन्हें मंगलदेव से जुड़ी शुभ फल मिलते रहेंगे।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।