Sabarimala Temple Facts: 5 दिन के लिए खोला गया ‘सबरीमाला मंदिर’, क्यों यहां महिलाओं के प्रवेश पर है रोक?

Sabarimala Temple Facts: केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर पांच दिवसीय पूजा के लिए 15 जुलाई, सोमवार को खोला गया। इस दौरान कईं धार्मिक परंपराएं भी निभाई गई। मंगलवार को यहीं विशेष पूजा की जाएगी।

 

Sabarimala Temple Karkidakam Pooja : केरल के पतनमतिट्टा ज़िले में पहाड़ी पर स्थित है भगवान अयप्पा का मंदिर, जिसे सबरीमाला कहते हैं। ये मंदिर खासी प्राचीन है। 16 जुलाई, सोमवार को कार्किडकम की पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर खोला गया। मंदिर में चल रही परंपरा के तहत शाम को यहां अनुष्ठान नहीं किया गया। मंगलवार को यहां कालभाभिषेकम, लक्षार्चन और सहस्रकलासम सहित विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे। इस दिन केवल उन्हीं भक्तों को दर्शन की अनुमति होगी जिनके पास वर्चुअल क्यू पास होंगे।

क्यों खास है सबरीमाला मंदिर?
सबरीमाला केरल के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। ये मंदिर भगवान अयप्पा को समर्पित है। सबरीमाला मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी के पहले हुआ था। यहां तभी से 10-50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है। अन्य मंदिरों की तरह सबरीमाला मंदिर पूरे साल खुला नहीं रहता, सिर्फ समय-समय पर इस मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोले जाते हैं।

Latest Videos

यही किया था भगवान अयप्पा ने महिषासुर की बहन का वध
मान्यता है कि ये मंदिर जहां स्थापित हैं, वहीं भगवान भगवान अयप्पा ने राक्षस महिसासुर की बहन का वध किया था। ऐसा भी कहते हैं कि भगवान परशुराम ने ही यहां अयप्पा भगवान की मूर्ति स्थापित की थी। ये मंदिर 18 पड़ाहियों के बीच घिरा है। इसमें 18 पवित्र सीढ़ियां भी हैं।

क्यों है महिलाओं के प्रवेश पर रोक?
ऐसा कहा जाता है कि भगवान अयप्पा बाल ब्रह्मचारी और तपस्वी हैं, इसलिए उनके मंदिर में ऐसी महिलाओं के प्रवेश पर रोक है जिन्हें मासिक धर्म आता है। इनमें 10 साल से लड़की से लेकर 50 साल की महिलाएं शामिल हैं। इस बात पर कईं बार विवाद की स्थिति भी बन चुकी है।

मंदिर में प्रवेश के लिए 41 दिन का व्रत
मंदिर में प्रवेश के लिए किया जाने व्रत बहुत ही कठिन है। ये व्रत 41 दिनों का होता है। इसे व्रथम कहते हैं। ये व्रत पूरा करने के बाद ही कोई भक्त मंदिर में प्रवेश कर सकता है। कहते हैं कि जो कोई तुलसी या रुद्राक्ष की माला पहनकर, सिर पर नैवेद्य (प्रसाद) की पोटली रखकर मंदिर पहुंचता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।


ये भी पढ़ें-

Devshayani Ekadashi 2024: 17 जुलाई को सोएंगे भगवान विष्णु तो फिर कब उठेंगे? जानें सही डेट


गुरु पूर्णिमा पर गुरु को दें ये खास ‘उपहार’, जीवन में आएगी खुशहाली


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें