इस बार 2 सावन मास होने से सावन के सोमवार की संख्या भी बढ़ जाएगी। सामन्य तौर पर सावन में 4-5 सोमवार आते हैं, लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़कर 8 हो जाएगी। शिवजी की भक्ति के लिए सावन सोमवार बहुत ही शुभ माने जाते हैं। ये हैं सावन सोमवार की तारीखें…
10 जुलाई- प्रथम सावन सोमवार
17 जुलाई- दूसरा सावन सोमवार
24 जुलाई- तीसरा सावन सोमवार (अधिक मास)
31 जुलाई- चौथा सावन सोमवार (अधिक मास)
7 अगस्त- पांचवा सावन सोमवार (अधिक मास)
14 अगस्त- छठा सावन सोमवार (अधिक मास)
21 अगस्त- सातवां सावन सोमवार
28 अगस्त- आठवां सावन सोमवार
ये भी पढ़ें-
Adipurush: क्या है ‘आदिपुरुष’ का अर्थ, क्यों भगवान श्रीराम पर आधारित फिल्म का रखा गया है ये नाम?
साप्ताहिक लव राशिफल 5 से 11 जून 2023: कौन करेगा पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड-किसका होगा ब्रेकअप? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।