सोमनाथ मंदिर: 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला
गुजरात के अरब सागर तट पर प्राभास पाटन, वेरावल में स्थित सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला है। इसका इतिहास कहानियों, आक्रमणों और पुनर्निर्माणों से भरा है और यह भारत की अडिग आस्था का प्रतीक है। 2026 में इस मंदिर पर महमूद गजनवी के 1026 के क्रूर हमले को 1,000 साल पूरे हो रहे हैं। कहा जाता है कि चंद्रदेव ने सोने का, सूर्यदेव ने चांदी का, भगवान कृष्ण ने चंदन का और भीमदेव ने पत्थर का मंदिर बनवाया। इस तरह मंदिर कई बार बनता और टूटता रहा।