Ugadi 2023: दक्षिण भारत में इस नाम से मनाया जाता है हिंदू नववर्ष, खाई जाती है ये खास चटनी

Ugadi 2023: आंध्रा प्रदेश में हिंदू नववर्ष का पर्व उगादि के नाम से मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 22 मार्च, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन आंध्रा प्रदेश में कई खास परंपराएं निभाई जाती हैं, जो इस पर्व को और भी खास बनाती हैं।

 

Manish Meharele | Published : Mar 20, 2023 10:57 AM IST

उज्जैन. पंचांग के अनुसार, हिंदू नववर्ष का आरंभ चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। इस बार ये तिथि 22 मार्च, बुधवार को है। देश के कई हिस्सों में हिंदू नववर्ष का पर्व अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है। आंध्रा प्रदेश में हिंदू नववर्ष का उत्सव उगादि (Ugadi 2023) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कई परंपराएं निभाई जाती है, जो इस त्योहार को और भी खास बनाती हैं। आगे जानिए कैसे मनाया जाता है उगादि पर्व…

उगादि का अर्थ है नए युग का आरंभ
उगादि का शुद्ध रूप है युगादि, जिसका अर्थ है युग का प्रारंभ। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन से भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि बनाने का कार्य आरंभ किया जाता है इसलिए इस युगादि नाम दिया गया है। इस दिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं और पंडितों से नए साल का पंचांग सुनते हैं। इस दौरान ये भी बताया जाता है कि ये साल खेती-किसानी के लिए कैसा रहेगा।

Latest Videos

घर सजाकर मनाते हैं खुशियां
उगादि के मौके पर लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं और आम के पेड़ की पत्तियों से बना वंदनवार घर के मुख्य द्वार पर सजाते हैं। कहते हैं कि ऐसा करने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती। ये वदंनवार अच्छी फसल का भी प्रतीक है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई भी देते हैं।

खाई जाती है ये खास चटनी
उगादि के मौके पर एक खास तरह की चटनी बनाई जाती है, जिसे पचेड़ी कहते हैं। इस चटनी में नीम की नरम कोपलें, गन्ना, गुड़, कच्चे आम की फांके तथा नमक डाला जाता है। चटनी में नीम की कोपलें मिलाने का अर्थ है जीवन मीठा ही नहीं, उसमें थोड़ी कटुता (कड़वापन) भी है। इस तरह की खट्टी-मिट्टी चटनी जीवन में होने वाले अनुभवों के बारे में संकेत देती है।


ये भी पढ़ें-

Vikram Samvat 2023: हिंदुओं का विक्रम और मुस्लिमों का होता है हिजरी कैलेंडर, जानें किस धर्म में कब शुरू होता है नया साल?


Vikram Samvat 2080: 22 मार्च से शुरू होगी हिंदू नववर्ष, जानें इस साल के राजा और मंत्री कौन-से ग्रह हैं?


Bhutadi Amavasya 2023: साल में सिर्फ एक बार आती है भूतड़ी अमावस्या, जानें इस बार कब है, क्यों इसे ये नाम दिया गया है?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।



 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान