जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण रूप में सजे बाबा महाकाल, धूम-धाम से निकली छठी सवारी

Mahakal Sawari Live Today: उज्जैन के महाकाल मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर खास साज-सज्जा की गई। भगवान महाकाल का भी श्रीकृष्ण के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया। 26 अगस्त को भगवान महाकाल की छठी सवारी भी निकलेगी।

 

Mahakal Sawari Live 26 August 2024: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित भगवान महाकाल का मंदिर अपनी परंपराओं के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां हर साल सावन और भादौ मास मे भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाती है, जिसे देखने के लिए यहां लाखों लोग आते हैं। आज 26 अगस्त, सोमवार को भगवान महाकाल की छठी सवारी निकाली गई। इस दिन जन्माष्टमी होने से ये पर्व और भी खास हो गया। 

4 बजे बाहर निकली बाबा की पालकी
तय समय के अनुसार, भगवान महाकाल को चांदी की पालकी में बैठाकर शाम 4 बजे मंदिर परिसर से बाहर लाया गया। इसके पहले कोटितीर्थ के समीप बने हॉल में विधिवत पूजन किया गया है। पालकी के बाहर आते ही सशस्त्र पुलिस के जवानों ने बाबा महाकाल को सलामी दी। सवारी विभिन्न मार्गों से होते हुए रामघाट पहुंची। यहां टंकी चौक, गोपाल मंदिर होते हुए शाम को लगभग 7 बजे सवारी ने पुन: मंदिर में प्रवेश किया। बाबा महाकाल की शाही सवारी 2 सितंबर, सोमवार को निकलेगी।

श्रीकृष्ण रूप में सजे महाकाल
जन्माष्टमी के मौके पर भगवान महाकाल का श्रीकृष्ण के रूप में आकर्षक सिंगार किया गया है। 26 अगस्त, सोमवार की सुबह पहले भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया है और इसके पंडितों ने बाबा महाकाल को कृष्ण के रूप में सजाया। भगवान महाकाल को मोरपंख का मुकुट पहनाया गया और वैष्णव तिलक से विशेष सिंगार किया गया। भगवान महाकाल का कृष्ण रूप में सिंगार साल में सिर्फ एक दिन ही होता है।

Latest Videos

700 किलो फूलों से सजा महाकाल मंदिर
जन्माष्टमी के मौके पर महाकाल मंदिर की विशेष सजा-सज्जा भी की गई। गर्भगृह में फूलों का सिंहासन बनाया गया। दीवारों पर पर फूलों की लडियां लगाई गईं जो देखने में काफी आकर्षक लग रही थी। फूलों से बनी मटकी भी यहां लगाई गई। इस सजावट के लिए लगभग 700 किलो अलग-अलग वैरायटी के फूलों का उपयोग किया गया, जिसमें चायनीज गुलाब, जिप्सी, कामिनी, पान, कमल और मोर पंख शामिल हैं।


ये भी पढ़ें-

बिना प्राण प्रतिष्ठा के देव प्रतिमा की पूजा करना सही या गलत?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts