
Agri Clinics And Agri Business Centres Scheme: कृषि मंत्रालय यानी मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर की एक बेहद खास योजना है- एग्री-क्लिनिक्स और एग्री-बिजनेस सेंटर्स स्कीम। यह योजना खेती-बाड़ी में नए रोजगार और बिजनेस के मौके तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। कृषि विकास को बढ़ावा देना और किसानों तक आधुनिक तकनीक और सलाह पहुंचाना मुख्य लक्ष्य है। इसके तहत एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स और खेती से जुड़े अन्य विषयों के पढ़े-लिखे युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप शुरू करने का मौका दिया जाता है।
सरकार की यह योजना किसानों की मदद करने के साथ-साथ युवाओं को खुद का बिजनेस खड़ा करने का मौका देती है। इस स्कीम में दो प्रमुख भाग हैं-
एग्री-क्लिनिक्स (Agri-Clinics)
यह सेंटर किसानों को खेती के हर पहलू पर सलाह और सुविधा देने के लिए बनाए जाते हैं। यहां किसानों को जो सेवाएं दी जाती हैं, उसमें हैं-
एग्री-बिजनेस सेंटर्स (Agri-Business Centres)
ये प्रोफेशनल यूनिट्स होती हैं जिन्हें ट्रेंड युवा चलाते हैं। यहां कृषि उपकरण किराए पर देना, बीज और खाद बेचना, फसल की पैकेजिंग, मार्केटिंग और पोस्ट-हार्वेस्ट सर्विस जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। सरकार इन सेंटर्स को लोन, ट्रेनिंग और सब्सिडी की सुविधा भी देती है ताकि युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर सकें।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री जन धन योजना: कैसे खोलें जन धन खाता? जानिए 10000 रु OD और 2 लाख तक बीमा पाने का तरीका
इस स्कीम के लिए NABARD (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) को सब्सिडी चैनलाइजिंग एजेंसी बनाया गया है। यानि NABARD के जरिए युवाओं को लोन और सब्सिडी की मदद दी जाती है ताकि वे अपनी यूनिट आसानी से शुरू कर सकें। इस योजना में सब्सिडी का फायदा भी मिलेगा। इसके तहत अगर कोई उम्मीदवार पर्सनल प्लान पर आवेदन करता है तो उसे 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। अगर किसी प्रोजेक्ट में कमाई और सफलता की संभावना ज्यादा होती है, तो यह राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए तक दी जा सकती है। वहीं, अगर 5 लोग मिलकर ग्रुप के रूप में कोई योजना शुरू करते हैं, तो उन्हें 1 करोड़ रुपए तक का लोन भी मिल सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस योजना में सामान्य वर्ग के आवेदकों को 36% सब्सिडी, जबकि महिलाओं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 44% तक की सब्सिडी दी जाती है, यानी इस योजना के तहत युवाओं को कम ब्याज में बड़ा लोन और सरकारी मदद दोनों का फायदा एक साथ मिलता है।
इस योजना का फायदा उन युवाओं को मिलता है जो कृषि से जुड़े विषयों में पढ़े-लिखे हैं। पात्रता कुछ इस तरह है-
इस स्कीम के तहत युवा नीचे बताए अनुसार प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं-
यदि किसी के पास अभी आधार कार्ड नहीं है, तो वह आधार एनरोलमेंट स्लिप, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या किसी सरकारी आईडी के जरिए आवेदन कर सकता है।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: सूखा, बाढ़ या कीटों से फसल हो गई खराब? सरकार देगी मुआवजा, जानिए कैसे
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।